बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपने मछली खाने के विवाद को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वे BJP नेताओं का ‘आईक्यू(IQ) टेस्ट’ ले रहे थे और वे (BJP) फेल हो गए।
नवरात्रि में मछली खाने के मुद्दे पर BJP ने तेजस्वी यादव पर सनातन धर्म के अपमान का आरोप लगाया। इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके मछली खाने का वीडियो आठ अप्रैल का था जबकि नवरात्रि अगले दिन (नौ अप्रैल) से शुरू हुईं। तेजस्वी ने कहा “मुकेश सहनी (बिहार के पूर्व मंत्री) ने कहा था कि मछली मसालेदार होगी और मामला निश्चित रूप से मसालेदार हो गया है। ट्वीट की तारीख आठ अप्रैल है और मैं BJP नेताओं का IQ टेस्ट ले रहा था जिसमें मैं सही साबित हुआ।”
Read Also: Sanjay Raut: पार्टी अपने ‘दुश्मनों’ का समर्थन कर रही है- संजय राउत
इसके साथ ही तेजस्वी ने BJP पर हमला बोल कहा कि “वे बेरोजगारी, गरीबी, शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में बात नहीं करते हैं, लेकिन जब धर्म की बात आती है, तो वे इसमें कूद पड़ते हैं। दुख की बात है कि BJP नेता न तो ठीक से पढ़ सकते हैं और न ही कुछ समझ सकते हैं। उनकी टिप्पणियों से सब कुछ साबित हो गया है।” नौ अप्रैल को नवरात्रि के पहले दिन साझा किए गए वीडियो में तेजस्वी को हेलीकॉप्टर में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के साथ खाना खाते देखा जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

