लोकसभा से आज फिर दो सांसद सस्पेंड, लंबी होती जा रही निलंबित सांसदों की लिस्ट

(अजय पाल)Parliament Winter Session : संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर जारी हंगामे के बीच दो और सांसदों पर गाज गिरी।बुधवार 20 दिसंबर को सदन की अवमानना मामले में स्पीकर ने दो और विपक्षी सदस्यों थी थॉमस और ए एम आरिफ को संंसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया ।अब तक लोकसभा से 143 सांसदों को निलंबित कर दिया गया।लोकसभा कार्यवाही के दौरान तख्तियां दिखाने के आरोप में विपक्ष के सांसद सी थॉमस और ए एम आरिफ को निलंबित किया गया हैं।

जानें कितने सांसद निलंबित ?  आपको बता दें कि मंगलवार को 49 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। इसके एक दिन  पहले सोमवार को लोकसभा से 33 राज्यसभा से 45 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। वहीं 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 व राज्यसभा से एक संसद सदस्य को निलंबित किया गया था।

Read also-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

विपक्ष की  क्या है  मांग ?  विपक्ष संसद सुरक्षा में हुई चूक को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से सदन में बयान देने की मांग कर  रहा है।वहीं सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर विपक्ष हमलावर है उसका कहना है कि सरकार बिना किसी चर्चा के  महत्वपूर्ण बिलों को लोकसभा में पास कराना चाहती है।सरकार और विपक्ष में मंगलवार 19 दिसंबर को गतिरोध और भी बढ़ गया जब निलंबन के विरोध में विपक्ष ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की।

संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक- देश की संसद के भीतर निचले सदन में सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक उस वक्त सामने आई जब दर्शक दीर्घा में बैठे दो शख्स अचानक लोकसभा मे कूद पडे। संसद भवन की 22 वीं बरसी के दिन यह घटना हुई जिसने संसद भवन की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए। संसद की सुरक्षा में चूक के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया था।

मिमिक्री तो एक  कला है – मिमिक्री के जरिए जगदीप धनखड़ का मजाक बनाने का बचाव करते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा मिमिक्री तो एक कला है। इसे किसी के अपमान से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। पींएम मोदी ने भी लोकसभा में मिमिक्री की थी। मैं इसका वीडिय़ो भी दिखा सकता हूं।बनर्जी ने  कहा 2014 और 2019  में पीएम मोदी  ने ऐसा किय़ा था मेरे मामले को इतना गंभीर क्यों लिया गया ?

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *