दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी द्वारा तय किए गए कावड़ियों के लिए रूट, कुछ इलाकों में लग सकता है जाम

(अंशिका राणा)- TRAFFIC DIVERSION- सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा 2023 आज से शुरू हो गई है। प्राप्त जानकारी से अनुमान लगाया गया है कि इस बार 15 से 20 लाख कांवड़िए दिल्ली के भीतर आएंगे। जिससे कई इलाकों में जाम भी लग सकता है। इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा कांवड़ियों के लिए विशेष मार्ग तय किए गए है। इसी के साथ कांवड़ियों को रास्ता बताने के लिए अलग-अलग बॉर्डर पर पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दिल्ली के कांवड़ियों के अलावा लाखों श्रद्धालु ऐसे भी है जो दिल्ली के अलग-अलग रास्तों से होते हुए हरियाणा और राजस्थान जाऐंगे। कांवड़ियों और अन्य लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने ज्यादातर जगहों पर कांवड़ियों और अन्य की आवाजाही को अलग-अलग करने की व्यवस्था की है। ट्रैफिक पुलिस ने सभी को यातायात के नियमों का पालन करने की सलाह दी है। कई इलाकों में जाम लगने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी की है। इन तैयारियों में कांवड़ियों की सहायता के लिए 140 इमरजेंसी रिस्पांस वाहन मोबाइल वाहन और बाइक पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा की वजह से यूपी दिल्ली का ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट,  हरिद्वार प्रशासन की पुख्ता तैयारी, जानें यातायात प्लान | UP And Delhi  traffic ...

 

इन रूट से गुज़रेंगे कांवड़िए
1. भोपुरा बॉर्डर से आने वाले श्रद्धालु वजीराबाद रोड, गोपालपुरी टी-प्वाइंट, 66 फुटा रोड, सीलमपुर टी-प्वाइंट, एनएच 1, न्यू आईएसबीटी ब्रिज की तरफ से होते हुए जाएंगे।
2. अप्सरा बॉर्डर से आने वाले श्रद्धालु और हरियाणा जाने वाले कांवड़िए शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर पी- प्वाइंट, आईएसबीटी, बुलवर्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, अपर रिज रोड, धौला कुआं, एनएच 8 से होते हुए रोजकरी से जाएंगे।
3. हरियाणा जाने वाले कांवड़िएं जखीरा होते हुए नजफगढ़ रोड से जाएंगे।
4.आईएसबीटी से आने वाले श्रद्धालु टीकरी बॉर्डर की तरफ से जाएंगे।

Read also-टरबाइन की गति में आई कमी, क्रायोजेनिक इंजन का परीक्षण बीच में करना पड़ा खत्म

5. हरियाणा-राजस्थान की तरफ जाने वाले आईएसबीटी से धौला कुआं की तरफ होते हुए जाएमगे।
6. कालिंदी कुंज से आने वाले मथुरा रोड, मोदी मिल, माँ आनंदमयी मार्ग, एमबी रोड होते हुए हरियाणा जाएंगे।
7. नया रोहतक रोड से आने वाले आनंद पर्वत स्थित कमल टी-प्वाइंट से टिकरी बॉर्डर जाएंगे। उसके बाद हरियाणा की ओर जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *