धारा 370 की बहाली तक नहीं लड़ूगी विधानसभा का चुनाव – महबूब मुफ्ती

mehbooba mufti,धारा 370 की बहाली तक नहीं लड़ूगी विधानसभा का चुनाव - महबूब

mehbooba mufti:(आकाश शर्मा)जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती हमेशा ही विवादित बयानों को लेकर जानी जाती हैं। कभी तो पाकिस्तान से बात की पहरवी करती हैं, तो आंतकवादियो को शहीद का दर्जा देती हैं । अब उनका एक बयान धारा 370 को लेकर आया हैं कहा कि मैं तब तक विधानसभा का चुनाव नही लडूंगी, तब तक केंद्र सरकार धारा 370 की बहाली नही कर देती हैं। महबूबा मुफ्ती कर्नाटक की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने बेंगलुरू आई थी।

महबूबा मुफ्ती का सियासी सफर ….
महबूबा मुफ्ती की जम्मू व कश्मीर की राजनीति में एक अलग छाप हैं। वह जम्मू कश्मीर कि महिला मुख्यमंत्री बनी हैं, पिता मुफ्ती मोहम्मद के निधन के बाद 2016 में सूबे की मुखिया बनी थी। बीजेपी पीडीपी के गठबंधन का सफर कुछ साल तक की चला।

Read also –कर्नाटक चुनाव जीत कर भी नहीं हूं खुश, डीके शिवकुमार ने क्यों दिया ऐसा बयान!

2018 में भाजपा के समर्थन वापस लेने के बाद सरकार गिर गई। और 2019 की जीत के बाद भाजपा ने अगस्त 2019 में संविधान की धारा 370 को खत्म कर दिया । तब से ही जम्मू कश्मीर की विपक्षी पार्टी इस का विरोध कर रही हैं।

mehbooba mufti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *