Winter: दिल्ली में इस वक्त सर्दी, कोहरा और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक जारी है। एक तरफ कड़ाके की ठंड, दूसरी ओर घना कोहरा और साथ में प्रदूषण की मार ने राजधानी की जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। वहीं कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने आज के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
Read Also: महाकुंभ मेले में सफाई कर्मचारियों के बच्चों के लिए अस्थायी स्मार्ट स्कूल स्थापित किए गए
दिल्ली में रविवार सुबह जब लोग जागे तो घने कोहरे ने उनका स्वागत किया। आलम यह था कि थोड़ी दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। बर्फीली हवाओं (Winter) और कोहरे के इस प्रकोप के चलते सुबह 9 बजे तक कई इलाकों में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। सफदरजंग में सुबह 9 बजे के आसपास दृश्यता 100 मीटर और पालम केंद्र में 50 मीटर दर्ज की गई। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरे दिन कोहरे और स्मॉग का असर रहा।
Read Also: BPSC: पटना के गांधी मैदान में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का धरना जारी
हालांकि, दोपहर में धूप खिलने से कोहरे की मोटी चादर थोड़ी हटी, लेकिन शाम होते-होते एक बार फिर कोहरे ने राजधानी को अपनी चपेट में ले लिया।
मौसम विभाग ने आज भी घने कोहरे का पूर्वानुमान लगाया था हालांकि आज कल के मुकाबले कोहरा थोड़ा सा कम ज़रूर नजर आया। इसके अलावा, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार को बारिश की संभावना जताई गई है। आसमान में बादल छाने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हालांकि, इससे तापमान में बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है। फिलहाल दिल्ली की जनता को सर्दी, कोहरे और प्रदूषण के इस त्रिकोणीय मार से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
