(कुणाल शर्मा): राजधानी दिल्ली मे ठंड नें अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है। दिल्ली मे ठंड की दस्तक देने के साथ ही अब सुबह के वक़्त तापमान मे भी गिरावट दर्ज की जा रही है। दिल्ली मे रविवार यानी आज सुबह के वक़्त तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया। साथ ही कोहरा छाए रहने के कारण विजिबिलिटी भी कम नजर आई।
दिल्ली-एनसीआर में नवम्बर का महीना शुरू होते ही ठंड नें भी अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है। वहीं बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर मे सुबह व शाम के वक़्त तापमान मे गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी कड़ी मे दिल्ली-एनसीआर मे रविवार सुबह के वक़्त तापमन 16 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया और इसी बीच तापमान मे गिरावट दर्ज किए जाने के चलते सुबह-सुबह कोहरा या धुंध भी देखने को मिल रही है। जिसके कारण विजिबिलिटी पर काफ़ी असर देखने को मिल रहा है। विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहनों की रफ़्तार धीमी हो गई और तमाम वाहन चालक अपने वाहनों की हेडलाइट ऑन करके वाहन चलाते हुए नजर आए।
Read also: दिल्ली नगर निगम चुनाव में उम्मीदवारों की सूची जारी
वहीं दूसरी और जानकारी के मुताबिक बीते कई दिनों से पहाड़ी इलाकों मे बर्फ-बारी व बारिश के साथ-साथ तेज ठंडी हवाए चल रही है। जिसके कारण अब उत्तरी इलाकों मे वेव आनी शुरू हो गई है। जिसके वज़ह से उत्तरी भारत व दिल्ली-एनसीआर मे ठंड की शुरुवात हो गई है। और सुबह व देर शाम के वक़्त यहां भी तेज ठंडी हवाओं के चलने से तापमान मे भी गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि IMD के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर मे हल्की बारिश के अनुमान भी लागए जा रहे है। साथ ही आगामी आने वाले दिनों मे तापमान मे 2 या 3 डिग्री सेल्सियस की कमी भी देखी जा सकती है।
बहराल दिल्ली-एनसीआर मे मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। सुबह व शाम के वक़्त अब दिल्ली-एनसीआर मे ठंड बढ़ने लगी है। जिसके चलते तापमान मे भी गिरावट दर्ज की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

