Jharkhand Politics: झारखंड में फूलों की खेती अच्छे कारोबार के रूप में उभर रही है। इससे किसानों को बहुत फायदा भी हो रहा है।किसानों को फूलों की खेती के लिए हेमंत सोरेन सरकार का समर्थन भी मिल रहा है। सरकार की तरफ से फूलों की खेती करने वाले किसानों को उपकरण, बीज और उर्वरकों पर सब्सिडी मिलती है। इससे फूलों की खेती करने के लिए किसानों का हौसला बढ़ जाता है।
Read also-ओम बिरला ने केंद्रीय कक्ष में महात्मा गांधी और श्री लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
2024-25 के लिए किसानों को फूलों की खेती के लिए 1,700 हेक्टेयर जमीन पट्टे पर दी गई है। इससेप्रति हेक्टेयर ₹20,000 की सब्सिडी भी मिल रही है। इस पहल का लक्ष्य लगभग साढ़े छह हजार किसानों को फायदा पहुंचाना है। किसान जरबेरा, कारनेशन और गुलदाउदी जैसे फूलों की खेती कर रहे हैं।किसानों को आधुनिक तकनीकों के बारे में ट्रेनिंग देने के लिए कई वर्कशॉप और ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए जाते हैं।किसानों को फूलों की खेती के साथ साथ कीट प्रबंधन और मार्केटिंग के बारे में भी बताया जा रहा है। फूलों को बेचने के लिए बाजार तैयार करने की योजना बनाई जा रही है।झारखंड सरकार के समर्थन और मुनाफे की खेती होेने की वजह से फूलों की खेती किसानों के उज्जवल भविष्य का रास्ता तैयार कर रही है।
Read also-PM मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू और राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने दी बापू को श्रद्धांजलि
गंधूराव, लाभार्थी, रांची:अच्छा बेनिफिट है। इसका मार्केटिंग बहुत बड़ा है रांची में। आप एक फूल कम से कम चार रुपये में बिकता है होलसेल मार्केट में और अधिक से अधिक 12 से 15 रुपये में हम लोग बेचते हैं। इससे एक अच्छा मुनाफा है, जो 25 डेसिमल का देख रहे हैं इसमें साल में आप ढाई से तीन लाख रुपया सब काट के बचा सकते हैं और बचता है हमें।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter