( सत्यम कुशवाह ), दिल्ली- बीजेपी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को लेकर मोदी सरकार की पीठ थपथपा रही है। बीजेपी के मुताबिक मुद्रा योजना के तहत 44 करोड़ से ज्यादा कोलैटरल फ्री लोन दिये गये हैं, जिससे करोड़ों लघु उद्यमी सशक्त हुए हैं। इनमें से 70% महिलाएं हैं।
बीजेपी ने ट्वीट किया है कि “मुद्रा योजना के तहत 44 करोड़ से ज्यादा कोलैटरल फ्री लोन दिये गये हैं, जिससे करोड़ों लघु उद्यमी सशक्त हुए हैं। इनमें से 70% महिलाएं हैं। नौकरी चाहने वाले, अब नौकरी निर्माता हैं। ये है मोदी की गारंटी।”
Read Also: दिल्ली – शहादरा जिले की थाना कृष्णा नगर की सतर्क टीम ने एक वाहन चोर को पकड़ा
इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है कि “मुद्रा योजना ने न सिर्फ उद्यमिता को बढ़ावा दिया है, बल्कि करोड़ों लोगों के जीवन में अद्भुत बदलाव लाने का काम भी किया है। मुझे यह देखकर भी बहुत संतोष होता है कि इस योजना में हमारी माताओं-बहनों के साथ ही एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के लाभार्थियों की संख्या सबसे अधिक है।”
गौरतलब है, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भारत सरकार की एक मुख्य योजना है जिसका उद्देश्य छोटे उद्यमियों को 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान करना है और सूक्ष्म-वित्त संस्थानों (एमएफआई) के लिए एक नियामक के रूप में कार्य करना है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
