Women Reservation Bill:संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की महिला शाखा ने गर्मजोशी से स्वागत किया।कई सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उन्हें बधाई देने के लिए पार्टी कार्यालय में मौजूद रहीं। पीएम मोदी ने माला पहनाने और आशीर्वाद देने वाली महिलाओं के एक ग्रुप को नमन किया।
इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी सहित महिला केंद्रीय मंत्री और पार्टी के दूसरे नेता मौजूद रहे।नड्डा ने विधेयक के पारित होने को ऐतिहासिक बताया और इसका श्रेय मोदी की दूरदर्शिता और संकल्प को दिया।
Read also-Women Reservation Bill के पास होने पर भाजपा मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी, जश्न का माहौल
’20-21 सितंबर को इतिहास रचते देखा गया…’ अभिनंदन कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी –बीजेपी मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण बिल पास होने पर सभी को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की हर माता-बहन व बेटी को बधाई. सालों तक इस निर्णय की होगी चर्चा. बिल देश की तकदीर बदलने वाला है. संसद में इतिहास बनते देखा. 20-21 सितंबर को इतिहास रचते देखा गया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “महिला आरक्षण बिल कैसे संभव हो पाया? ये मोदी ने नहीं, ये आपने किया है. करोड़ देशवासियों ने किया है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि देश के मतदाओं ने वोट देकर पूर्ण बहुमत वाली मजबूत सरकार बनाई है. ये इसी की ताकत है कि आज सरकार फैसले ले पा रही है और 30 साल से लटके बिल को पारित कर दिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
