चर्चाए है कि केंद्रीय कैबिनेट में इसी हफ्ते संभावित फेरबदल हो सकता है। अटकलें हैं कि संभावित कैबिनेट फेरबदल में एनडीए का कुनबा बढ़ाने के लिए भी बदलाव देखने को मिलेगा।

(प्रदीप कुमार) –केंद्रीय कैबिनेट में इसी हफ्ते संभावित फेरबदल हो सकता हैचर्चाए है कि 12 जुलाई को कैबिनेट में संभावित फेरबदल हो सकता है।मोदी कैबिनेट के इस संभावित फेरबदल में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं  कहा जा रहा है कि चुनावी समीकरण साधने के लिहाज से ये फेरबदल होगा।इसमें एनडीए खेमे में नए सहयोगी जुड़ सकते हैं
दरअसल मिशन 2024 की तैयारियों को लेकर बीजेपी संगठन में हलचल के दौर जारी है। मोदी कैबिनेट में संभावित फेरबदल के मद्देनजर बीजेपी संगठन में कई फेरबदल हो चुके हैं। तेलंगाना में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जा चुका है वहीं झारखंड में बाबूलाल मरांडी पंजाब में सुनील जाखड़ और आंध्र प्रदेश में पूर्व केंद्रीय मंत्री डी पुरंदेश्वरी को प्रदेश की कमान सौंपी गई है।
इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की हैं। खबर है कि मोदी कैबिनेट में संभावित फेरबदल के मद्देनजर बीजेपी ने एनडीए के पुराने सहयोगियों से संपर्क साधा है, इससे माना जा रहा है कि मोदी सरकार में संभावित फेरबदल में एनडीए के कुनबे को बढ़ाया जायेगा।
ख़बर है कि टीडीपी, शिरोमणि अकाली दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास),राष्ट्रीय लोकदल RLD जैसे दलों के साथ बीजेपी की बातचीत चल रही है।कहा जा रहा है कि ये सभी दल कुछ दिनों में औपचारिक रूप से एनडीए में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।इसके अलावा कई राज्यों में सत्ता समीकरण बदले हैं इनमें महाराष्ट्र में जिस तरीके से राजनीतिक बदलाव हुआ है और एनसीपी में टूट हुई है इससे केंद्र में भी बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसे में महाराष्ट्र में राजनीतिक समीकरण बदले हैं और अजित पवार के साथ गए प्रफुल्ल पटेल के केंद्र में मंत्री बनने की अटकलें लगाई जा रही है।
इसके अलावा चुनावी राज्यों में राजनीतिक समीकरण साधने के लिए संभावित कैबिनेट फेरबदल में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।जिन राज्यो में विधानसभा चुनाव होना है उनमें छत्तीसगढ़,राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना शामिल है। चर्चाएं है कि नए सहयोगियों को एनडीए में शामिल करके पार्टी कमजोर इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है। ऐसे में चिराग पासवान, हरसिमरत कौर बादल,उपेंद्र कुशवाहा समेत कई नामों की मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चाएं है।इससे पहले पिछले हफ्ते सोमवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में पीएम मोदी ने बैठक में अपने मंत्रियों से जनवरी तक जनहित से जुड़े सभी प्रोजेक्ट पूरे करने को कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *