Republic Day Parade: दिल्ली पुलिस का महिला दस्ता गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेगा। 75 सालों में पहली बार है, जब दिल्ली पुलिस का महिला दस्ता कर्तव्य पथ पर मार्च करता नजर आएगा।दिल्ली पुलिस पीआरओ सुमन नलवा ने कहा कि इस साल गणतंत्र दिवस बहुत खास है क्योंकि हमारी ‘नारी शक्ति’ कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान दिखाई देगी। ये दिल्ली पुलिस के लिए गर्व का पल है क्योंकि ये पहली बार है जब दिल्ली पुलिस की मार्चिंग टुकड़ी में सभी महिला है।
दिल्ली पुलिस की महिला टुकड़ी का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी श्वेता सुगथन करेंगी। मार्चिंग टुकड़ी के साथ महिला बैंड भी होगा।दिल्ली पुलिस के महिला दस्ते में यंग कांस्टेबल के अवाला 57 साल की सब इंस्पेक्टर किरण सेठी भी शामिल होंगी। जो कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति को सलामी देंगीं।
Read also-बिग बॉस-17 के कंटेस्टेंट विकी जैन, ईशा मालवीय और आयशा खान मुंबई में नजर आए
सुमन नलवा, पीआरओ, दिल्ली पुलिस: बहुत ही खास है। और खास इसलिए है क्योंकि कर्तव्य पथ पर पहली बार परेड करती आएंगी हमारी नारी शक्तियां। बहुत की गर्व का पल है दिल्ली पुलिस के लिए, क्योंकि पहली बार दिल्ली पुलिस की मार्चिंग टुकड़ी में सभी महिलाएं हैं। इसमें हिस्सा ले रही हैं। और इसके साथ-साथ जो हमाार बैंड है वो भी ऑल वुमन्स बैंड है। और आपको जानकर हैरान होंगी कि यंग वुमन्स पार्टिसिपेट तो कर रही हैं यंग कांस्टेबल। लेकिन इसमें हमारी 57 साल कीसब इंस्पेक्टर किरण सेठी भी हैं। जो कदम से कदम मिला कर फिट हैं। और परेड करते हुए वो कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति जी को सलामी देंगीं। इसके अलावा हमारी जो मार्चिंग टुकड़ी है इसको दूसरी बार लीड कर रही हैं हमारी आईपीएस ऑफिसर श्वेता सुगथन।”
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

