(प्रदीप कुमार): रविवार को अहमदाबाद में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम की तस्वीरे सामने आई है।इसमे क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में हार से दुखी क्रिकेटर मोहम्मद शमी को PM मोदी ने गले लगाकर हौसला बढ़ाया है।भारतीय गेंदबाज शमी ने कहा है कि हम वापसी करेंगे।रविवार को अहमदाबाद में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट से हार गया। इसी के साथ भारत का तीसरी बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया।अब तक पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपराजित रहे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की ड्रेसिंग रूम की तस्वीर अब सामने आई है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों से मुलाकात कर रहे हैं।रविवार को अहमदाबाद में हुए फाइनल मुकाबले को देखने पहुंचने पीएम मोदी मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और खिलाड़ियो से मिले।इस दौरान पीएम ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गले लगाकर हौसला बढ़ाया है।क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने ये तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है। फोटो के साथ किए ट्वीट में उन्होंने पीएम को टीम के ड्रेसिंग रूम में आने और खिलाड़ियों के साथ समय गुजारने के लिए शुक्रिया कहा है,साथ ही शमी ने फैंस से वादा किया कि टीम इंडिया जल्द वापसी करेगी।शमी ने अपनी ट्वीटर पोस्ट में लिखा कि दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था। मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं।पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं।विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए. हम वापसी करेंगे।
Read also-बस से उतरते ही लड़की को दिनदहाड़े उठा ले गए बदमाश ,तमाशा बीन बने रहे लोग– वीडियो वायरल
इसके अलावा क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने ड्रेसिंग रूम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खिलाड़ियों के साथ मौजूदगी की तस्वीर साझा करते हुए पीएम मोदी का आभार जताया है।टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर की।इसके साथ ही जडेजा ने कैप्शन में लिखा कि ‘हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था लेकिन कल हम हार गए। हम सभी दुखी हैं लेकिन हमारे लोगों का सपोर्ट हमें आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल ड्रेसिंग रूम का आना विशेष और बहुत प्रेरणादायक रहा।क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीटर पोस्ट पर लिखा कि, ‘प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप में आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था।आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेले और देश को गौरवांवित किया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
