कई महीनों से लगातार तेल कंपनियां तेल के दाम में बढ़ोतरी कर रही हैं। इंटरनेशनल मार्केट में भी कई महीनों से कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है लेकिन इस बीच तेल कंपनियों ने आज डीजल की कीमतें कम की।
करीब 32 दिनों के बाद तेल कंपनियों ने डीजल के दामों में कमी की है लेकिन पेट्रोल के दामों में ना ही बढ़ोतरी और ना ही दाम कम किये गए हैं। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82.08 रूपये है तो डीजल के दाम 73.56 रूपये प्रति लीटर से कम होकर 73.40 रूपये प्रति लीटर हो गए हैं।
दिल्ली के अलावा मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 88.73 रूपये है तो डीजल 79.94 रूपये पर मिल रहा है वहीं चेन्नई की बात करें तो यहां पर एक लीटर पेट्रोल 85.04 रूपये तो डीजल 78.71 रूपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है। बंगलुरू में एक लीटर पेट्रोल 84.75 और डीजल 77.71 रूपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.96 तो एक लीटर डीजल की कीमत 73.05 रूपये है।
बीते 16 अगस्त से शुरू करें तो चार दिन, यानी बुधवार 19 अगस्त और 26 अगस्त, शनिवार 29 अगस्त, सोमवार 31 अगस्त को छोड़ दिया जाए तो शेष 13 दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई थी। पिछले पखवाड़े की शुरूआत में ही पेट्रोल की कीमतों में जो आग लगनी शुरू हुई , वह परसों तक जारी रही। यदि दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 13 किस्तों में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हो गया है। कल, पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई थी।
पेट्रोल–डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल–डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं।