World Steel Pan Day: जानिए क्या है स्टीलपैन दिवस और इसका इतिहास

World Steel Pan Day: Know what is Steel Pan Day and its history, World Steel pan Day 2024,World Steel pan Day, #WorldSteelpanDay, #SteelpanCelebration, #steelpanmusic, #caribbeanculture, #steelpanlove, #SteelpanVibes, #panpride #Pantastic, #steelpan, #SteelpanCelebration, #mahasabha, #musicinstrument, #steelpanmusic, #culture, totaltvhindi, totaltvlive- google- facebook- twitter- instagram - amazon

World Steel Pan Day: कहा जाता है कि हर दिन खास होता है। इस खास दिन में देश-विदेश में कुछ ना कुछ स्पेशल दिन भी मनाया जाता है। इसी तरह से 11 अगस्त को विश्व स्टीलपैन दिवस (World Steel Pan Day) मनाया जाता है। स्टीलपैन मुख्य रूप से वाद्य यंत्र के तौर पर प्रयोग किया जाता है। जो त्रिनिदाद और टोबैगो में बनाया जाता है। रबर से टिप की गई सीधी छड़ियों की एक जोड़ी का प्रयोग करके इस वाद्य यंत्र को बजाया जाता है। आइए जानते हैं कब और क्यों मनाया जाता है विश्व स्टीलपैन दिवस?

Read Also: 40 साल बाद घर लौटा लापता शख्स… मृत मानकर हर साल परिवार करता था श्राद्ध

क्यों मनाया जाता है विश्व स्टीलपैन दिवस? बता दें, स्टीलपैन (Steel Pan)  को समावेशी सामाजिक, टिकाऊ समुदायों और रचनात्मक अर्थव्यवस्था के रूप में देखा जाता है। साथ ही माना जाता है कि स्टीलपैन की ध्वनि मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। साथ ही इसे लैंगिक समानता और युवा सशक्तिकरण से जोड़ कर भी देखा जाता है। महासभा ने 2023 में 11 अगस्त को विश्व स्टीलपैन दिवस (World Steel Pan Day)  के रूप में घोषित करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही सभा ने विश्व स्टीलपैन दिवस (World Steel Pan   Day)  मनाने के लिए हित धारकों को आमंत्रित किया था। इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य स्टीलपैन (Steel Pan)  के बारे में सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सतत विकास के संबंध में जागरूकता को बढ़ावा देना था।

क्या है स्टीलपैन दिवस का इतिहास? विश्व स्टीलपैन दिवस (Steel Pan Day)  की जड़ें त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ जुड़ी हुई हैं। 1700 में फ्रेंच प्लांटर्स के आने के साथ कार्निवल परंपरा का भी यहां आगाज हुआ। स्टीलपैन का उदय 1930 में हुआ, शुरुआती समय में यह रोजमर्रा की चीजें जैसे कार पार्टस, ऑयल ड्रमस और बिस्किट टिन्स जैसी चीजों से बनाया जाता था। माहिर लोगों ने इन वस्तुओं में छेद करके इसे एक उपकरण के रूप में तैयार किया था। एक ऐसा उपकरण जिसकी शुरुआत औद्योगिक कचरे से हुई थी, आज वह त्रिनिदादी संस्कृति का प्रतीक बन गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *