नई दिल्लीः अफगानिस्तान में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। तालिबान ने काबुल को अपने कब्जे में ले लिया है, जिससे पूरे शहर में अराजकता फैल गई है।
लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, इस बीच अफगानिस्तान में रह रहे हिंदू-सिख परिवारों को अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है।
खबरों के मुताबिक, 300 से ज्यादा हिंदुओं और सिखों ने काबुल स्थित एक गुरुद्वारे में शरण ली है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया है कि काबुल के गुरुद्वारा करता परवन में कई हिंदुओं और सिखों ने शरण ली हुई है।
बता दें कि, गृह मंत्रालय ने अफगानिस्तान में मौजूदा हालात को देखते हुए भारत आने की इच्छा रखने वाले अफगान नागरिकों की अर्जियों पर जल्द फैसलों के लिए वीजा की नई श्रेणी की मंगलवार को घोषणा की।
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गृह मंत्रालय अफगानिस्तान में मौजूदा हालात को देखते हुए वीजा प्रावधानों की समीक्षा की है।
भारत में प्रवेश के लिए वीजा अर्जियों पर जल्द फैसला लेने के लिए ‘ई-आपातकालीन एवं अन्य वीजा’ की नई श्रेणी बनाई गई है।
हजारों अफगान नागरिक सोमवार को काबुल के मुख्य हवाई अड्डे पर उमड़ पड़े। उनमें से कुछ तालिबान से बचकर भागने के लिए इतने परेशान थे कि वे सेना के एक विमान पर चढ़ गए और जब उसने उड़ान भरी तो नीचे गिरने के कारण उनकी मौत हो गई। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अराजकता की स्थिति में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
