Wrestler Vinesh Phogat : पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम के फाइनल मैच में अयोग्य घोषित भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को हरियाणा में रविवार को सर्वखाप पंचायत ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।कार्यक्रम में विनेश ने कहा, “मेरी लड़ाई खत्म नहीं हुई है, बल्कि शुरू हुई है। हमारी बेटियों के सम्मान की लड़ाई अभी शुरू हुई है। हमने अपने धरने के दौरान भी यही बात कही थी,वे पिछले साल यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर तत्कालीन भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हरियाणा के पहलवानों के आंदोलन में शामिल थीं।
Read Also: बेकाबू ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला… 3 की मौत, 2 घायल
पेरिस ओलंपिक का छलका दर्द- उन्होंने कहा, “जब मैं पेरिस में नहीं खेल पाई, तो मुझे लगा कि मैं बहुत बदकिस्मत हूं, लेकिन भारत लौटने पर यहां के लोगों का प्यार और समर्थन देखने के बाद मुझे लगता है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं।”विनेश फोगाट ने आगे कहा कि उनका ये कदम दूसरी महिला खिलाड़ियों को भी बढ़ावा देगा।उन्होंने कहा, “मैं इस सम्मान के लिए हमेशा अभारी रहूंगी जो किसी भी मेडल से ऊपर है।हरियाणा के बलाली की रहने वाली विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल मैच में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
Read Also: विधानसभा चुनाव के लिए Bjp ने जारी की 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
रेसलर विनेश फोगाट ने दिया बड़ा बयान – ओलंपियन विनेश फोगाट ने कहा मैं बताना चाहती हूं कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, लड़ाई अभी शुरू हुई हैं। आपकी बेटियों के मान सम्मान का लड़ाई अभी चल रही है और वो लड़ाई जिंदगी के … की लड़ाई है। हम जब बैठे थे तब भी ये कहते थे कि किसी ओलंपिक मेडल से ज्यादा…..। तो हमारे लिए किसी भी ओलंपिक मेडल से ज्यादा हमारी बहनों का मान सम्मान है।
हमारी जो छोटी-छोटी बहनें है, जब हम उन्हें देखते हैं तो डर लगता था कि एक तो हमें चिंता होती था कि उनका भविष्य कैसा होगा, क्योंकि हर कोई इतना मजबूूत स्थिति में नहीं होता। लेकिन अब हम अपनी बहनों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि डरना नहीं है। आपके सामने आपनी बहनें खड़ी हैं। वो आपके लिए रास्ता साफ करेंगी।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
