(अवैस उस्मानी) दिल्ली पुलिस ने कहा कि पहलवानों पर हेट स्पीच का कोई मामला नहीं बनता है। पटियाला हाउस कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दिल्ली पुलिस ने कहा कि जंतर मंतर पर प्रदर्शन के दौरान ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ वाला नारा दुसरे लोगों ने लगाया था। दिल्ली पुलिस ने कहा कि बजरंग पुनिया,फोगाट या किसी पहलवान ने ऐसा नारा नहीं लगाया था। दिल्ली पुलिस ने कहा कि पहलवानों के खिलाफ कोई भी संज्ञेय अपराध का मामला नहीं बनता है। दिल्ली पुलिस ने पहलवनों के हेट स्पीच के तहत FIR दर्ज करने की मांग वाली याचिका को खारिज करने की मांग किया।
बम बम महाराज ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल कर कहा कि जंतर मंतर पर पहलवनों के प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाज़ी की गई। बम बम महाराज ने पहलवान बजरंग पुनिया, विनेष फोगाट और अन्य पहलवनों के खिलाफ हेट स्पीच की धारा के तहत FIR दर्ज करने की मांग किया है। बम बम महाराज ने अर्ज़ी में कहा कि दिल्ली पुलिस ने मामले मामले में एभी तक कोई ऐक्शन नहीं लिया है, यह हेट स्पीच को लेकर दिए गए SC के फैसलों का उल्लंघन है।
Read also –इस तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ओह माय गॉड 2, अक्षय दिखेंगे नए अंदाज में
पहलवनों के खिलाफ हेट स्पीच के तहत FIR दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर कहा कि पहलनवान विनेश फोगाट ,साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के खिलाफ अभी तक की जांच के मुताबिक ऐसा कुछ नहीं मिला है कि उन्होंने हेट स्पीच दी हो। दिल्ली पुलिस ने कहा कि जहाँ तक बम बम महाराज की ओर से दायर दो अन्य शिकायतों का सवाल है जिसमे उन्होंने कहा था कि ब्रजभूषण शरण सिंह पर बिना पुख्ता सबूत के झूठे आरोप लगाए गए है वह शिकायते कनॉट प्लेस थाने को भेज दी गई है, जहाँ पर पहलवानों ने दो FIR दर्ज कराई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की स्टेटस रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर लिया। पटियाला हाउस कोर्ट में अब मामले की अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

