भारत में आतंक, आक्रोश, अशांति फैलाने के मकसद से तमाम साजिशे रची जाती है इसी बीच एक बार फिर ऐसे ही सणयंत्र को अंजाम देने की कोशिश की जा रही थी। नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी एनआईए ने बड़ा खुलासा किया है जिसमें पॉपुलर फ्रेट ऑफ इंडिया यानि आंतकी संगठन पीएफआई ने भारत को 2047 तक मुस्लिम राष्ट्र बनाने की योजना कर रहा है जिसके लिए उसने कई गुप्त किलर दास्ता औऱ सर्विस टीमों जैसी संगठनो का गठन भी तैयार कर लिया है।
बता दें कि एनआईए की जाता रिपोर्ट के तार बीजेपी नेता प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड से जुड़े है। पिछले साल कर्नाटक में बीजेपी नेता प्रवीण नेत्तारू की उसकी ही दुकान के सामने 3 मोटरसाइकिल हमलावरों ने हत्या कर दी थी। जिसकी जांच के बाद एनआईए ने दावा किया कि ये हत्या पीएफआई ने कराई है। साथ ही लोगों में डर, समाज में अशांति फैलाने के लिए ऐसा किया गया।
Read also: आश्वासन पर पहलवानों का धरना खत्म, इन बातों पर बनी सहमति
मामले को गंभीरता से लेते हुए एनआईए ने कल जाता जानाकरी देते हुए जिसमें बीजेपी नेता प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड को लेकर इनवेस्टिगेशन एजेंसी ANI ने चार्जशीत दाखिल कर दी है । चार्जशीट कल कर्नाटक कोर्ट में दाखिल की गई, जिसमें 20 लोगों को आरोपी बनाया गया है। बता दे कि एनआई ने जिन 20 लोगों के खिलाफ चार्जशाट दाखिल की है उनसे 6 सदस्य फरार है उसकी सूचना देने वालो के लिए इनाम भी घोषित किया गया है। इनमे से मुस्तफा पाचर, मसूद केए, कोडाजे मोहम्मद शेरिफ, अबुबक्कर सिद्दीक, उमर फारूक एमआर और थुफैल एमएच फिलहाल फरार हैं और पुलिस ने इनपर ईनाम घोषित कर रखा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

