Yamuna: नई दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर निकासी स्तर के करीब पहुंच गया है, जिससे यमुना बाजार इलाके के कई घर पानी में डूब गए हैं।बार-बार बिजली कटौती के कारण, स्थानीय लोग अपने बच्चों और सामान को लेकर पानी में डूबी सड़कों पर चलने को मजबूर हैं।स्थानीय निवासी दिलीप कुमार ने कहा, इलाके में पानी घुस गया है, लेकिन समस्या ये है कि अभी बिजली नहीं है। हमने नुकसान से बचने के लिए अपना सारा सामान पहली मंजिल पर रख दिया है। पानी हमारे घरों में घुस गया है।”Yamuna:
Read also-उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन NDA संसदीय दल बैठक में हुए शामिल
स्थानीय निवासी गुडू ने कहा, “कल शाम से यहां पानी भरा हुआ है। इस वजह से बार-बार बिजली कटौती हो रही है और हमें सोने में परेशानी हो रही है।”मंगलवार सुबह आठ बजे दिल्ली के पुराने रेलवे पुल पर यमुना नदी का जलस्तर 205.79 मीटर तक पहुंच गया, जो निकासी स्तर 206 मीटर से थोड़ा कम है।अधिकारियों ने कहा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सभी संबंधित एजेंसियों को बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा के लिए नदी के किनारे निचले इलाकों का दौरा कर सकती हैं।Yamuna:
Read also-बिहार में राहुल गांधी बोले- जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तब चुनाव आयुक्तों…
गुड्डू, निवासी: यहां पर शाम से पानी आ गया। पानी तो फिर भी ज्यादा नहीं आया, पर लाइट बार-बार कट रही है। जिसके वजह से बहुत दिक्कत हो रही है, सो नहीं पाए हम तो। अभी भी नींद पूरी नहीं हुई है। अभी कोई नुकसान नहीं हुआ है वैसे तो कोई। क्योंकि पानी अभी ज्यादा बढ़ा नहीं है। बाकी घाटों पर बढ़ चुका है तो वहां पर नुकसान थोड़ा हुआ है।“Yamuna:
दिलीप कुमार, निवासी: पानी तो भर गया है। लाइट चली गई, परेशानी होती है, सोने और बैठने में। सामान सब ऊपर रखा हुआ है, अभी कोई नुकसान तो हुआ नहीं, सारा सामान, पानी आ गया घर में, ऊपर रखना पड़ा छत पर।” Yamuna:
