राहुल सहजवानी – Yamuna Nagar News: यमुनानगर के प्रताप नगर के गांव तिहमों में रहस्यमई तरीके से मकान की छत से दूध टपक रहा है। जिसको देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। छत से दूध टपकने का रहस्य का पता नहीं चल पाया। लोगों में इस रहस्य को जानने के लिए उत्सुकता बनी हुई है
यह नजारा देखने पहुंचे जसविंदर सैनी ने बताया कि रूलदाराम कश्यप के मकान की छत से दूध टपकता हुआ दिखाई दिया। जिस जगह पर दूध टपक रहा था वहां पर नीचे गाय की बछिया बंधी हुई थी। दूध की बूंदे गाय की बछिया के सिर के ऊपर टपक रही थी। पास बैठे ग्रामीणों ने जब देखा कि बछिया बार-बार सिर को हिला रही है तो उन्होंने सोचा कि शायद बछिया को कोई दिक्कत है तो जब उन्हें पास आकर देखा तो उसके सिर दूध से भीगा हुआ था। जब उन्होंने ध्यान लगाकर ऊपर देखा तो मकान के एक कोने से दूध टपक रहा था।
Read Also – हरियाणा में कोरोना के लेकर जारी की गई नई गाइडलाइन,सरकार ने लिया अहम फैसला
मकान की छत से दूध टपकना ग्रामीणों के लिए रहस्य बना हुआ है
ग्रामीणों ने बताया कि पहले तो सोचा कि शायद किसी बच्चे ने मकान की छत के ऊपर दूध डाल दिया होगा जिसकी वजह से वह छत में रिसाव होकर नीचे टपक रहा है। पर जब ऊपर जाकर जांच की तो पाया कि कहीं पर भी किसी तरह का कोई निशान नहीं था और छत के नीचे दूध लगातार टपक रहा था। मकान की छत से दूध टपकना ग्रामीणों के लिए रहस्य ना बहुआ है। उन्होंने बताया कि परिवार की छोटी गुड़िया ने एक बर्तन में दूध को इकट्ठा किया। जिसको ग्रामीणों ने चख कर देखा तो दूध बिल्कुल प्योर था। पीने में भी दूध मीठा लग रहा था।
रहस्यमई तरीके से लगातार छत से दूध टपकने की बात सुनकर सूचना मिलते ही ग्रामीण व आसपास के लोग एकत्रित हो गए और यह चमत्कार सभी लोगों ने कई घंटे तक अपनी आंखों से देखा।
Yamuna Nagar News
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

