Yashasvi Jaiswal IPL: (आकाश शर्मा) कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने मात्र 13 गेंदो मे 50 रनो का शानदार अर्धशतक जड़ा । 21साल के खिलाड़ी ने रिकॉर्ड की झडी लगा दी । उनकी यह 50 रनो की पारी मात्र 13 गेंदो में IPL के इतिहास में सबसे कम गेंदो पर 50 का रिकॉड दर्ज कर गइ । बस युवराज सिंह का रिकॉर्ड टूटने से बच गया क्योंकि मात्र 12 गेंदो पर 50 का रिकॉर्ड बना हुआ है।
आईपीएल 2023 के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में राजस्थान रॉयल ने कोलकाता नाइड राइडर्स के खिलाफ 9 विकेट से जीत हासिल की । इस जीत के हीरो 21 साल के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने 47 गेंदो मे 98 रनो की नाबाद पारी खेली। IPL में मात्र 13 गेंदो पर 50 रनो का इतिहास भी रच दिया । इनकी पारी में 13 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।
Read also –पायलट की पदयात्रा की शुरुआत पर समर्थकों से बोले पायलट
यशस्वी और बटलर बैंटिॆग करने उतरे तो , केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने खुद ही पारी में पहला ओवर डालने पर सबको चौंका दिया, लेकिन यह दांव उलटा पड गया। यशस्वी ने इस ओवर मेंतीन चौके,दौ छक्के की मदद से 26 रन बन गए। नीतीश राणा का ओवर बुरी तरह से पीट गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
