चरखी दादरी(प्रदीप साहू): जिले के गांव चांदवास के वन क्षेत्र में पेयजल परियोजना की शुरुआत करने के लिए छह माह से चल रहे विवाद का एसडीएम की अगुवाई में अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी पुलिस की मौजूदगी में वन विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग की टीम ने पेड़ों पर नंबर डालकर सरकारी परियोजना की नींव खुदाई का काम शुरू करवाया।
जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र के चालीस गांवों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सौ करोड़ की लागत से गांव चांदवास के शामलाती वन क्षेत्र में परियोजना स्वीकृत की गई थी। लेकिन भूमि चयन को लेकर गांव दो भागों में बंट गया। गांव के दोनों पक्ष अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर चयनित भूमि मांग को लेकर एक पक्ष कोर्ट में चला गया, वहीं दूसरा पक्ष निर्माण के लिए चयनित भूमि से प्रभावित होकर अलग स्थापित करने पर अड़ा रहा।
एसडीएम डा. संजय कुमार की अगुवाई में बीडीपीओ, कानूनगो, वन अधिकारी, थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस बल की टीम ने गांव में पहुंच कर काम शुरू कराया। इस दौरान ग्रामीणों पैमाइश में धांधली बरतने का आरोप लगाकर विरोध जताया। माहौल खराब होता देखकर एसडीएम ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर भूमिगत जलस्तर में गिरावट व गुणवत्ता में कमी के कारण यहां पर नहर द्वारा आरओ के स्वच्छ पानी का भंडारण किया जाना के बारे में समझाया।
ग्रामीणों ने पैमाइश पर असंतोष जताया तो बीडीपीओ व उनके बीच कुछ कहासुनी हुई। तनाव बढ़ता देखकर पुलिस ने कुछ ग्रामीणों को पकड़ बस में बैठाया। एसडीएम ने फिर से किसानों के साथ शांति वार्ता शुरू की और परियोजना के बारे में ग्रामीणों को समझा बुझाकर किया शांत किया। गांव वालों के सहमत होने पर निर्धारित भूमि के पेड़ों की कटाई व चारदीवारी के लिए नींव की खुदाई का कार्य शुरू करवाया गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
