अतीक के इलाके में योगी की दहाड़, धरती सबका हिसाब बराबर करके रख देती है

UP Nikay Chunav,अतीक के इलाके में योगी की दहाड़, धरती सबका हिसाब बराबर..

UP Nikay Chunav: माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पहली बार पहंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए कुच लोगों ने प्रयागराज को अन्याय और अत्याचार का शिखर बना दिया था,लेकिन ये धरती सबका हिसाब करके रख देती है। मुख्यमंत्री योगी की रैली उसी चकिया में हो रही है जो एक जमाने में अतीक का गढ़ था, जो जैसा कर्म करता है वो वैसा ही फल पाता है, जिस प्रयागराज में न्याय मिलता है उसे कुछ लोगों ने नाइंसाफी और अत्याचार का शिकार बना दिया था, ये प्रकृति सबका हिसाब करती है।

रामचरितमानस की चौपाई का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ये प्रकृति ना अत्याचार करती है ना अत्याचार सहती है….प्रयागराज की धरती किसी को निराश नहीं करती। हमने सबके साथ सबका विकास के नाम पर काम किया लेकिन कभी तुष्टीकरण को प्रहोत्साहित नही किया, अपने 2017 के पहले के उत्तरप्रदेश को भी देखा है, आज उत्तर प्रदेश में सब चंगा ही चंगा है।

Read also –शरद पवार छोड़ेंगे NCP अध्यक्ष पद, क्या पवार लेंगे राजनीति से संन्यास!

अतीक और उसके भाई अशफ के मिट्टी में मिलने बाद सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचे। यहां आने से पहले सीएम ने कहा था कि यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी, अतीक अशरफ का सफाया हो चुका है और मुख्तार जेल का रास्ता तय कर चुका है।              UP Nikay Chunav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *