2023 अप्रैल में 12 प्रतिशत ज्यादा बढ़ा GST संग्रह

(आकाश शर्मा) भारत विश्व की सबसे तीव्र गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं, 2022 से ही भारत की विश्व की पॉचवी बड़ी अर्थव्यवस्था भी हैं, देश में माल व सेवा कर GST संग्रह की व्यवस्था 2017 में लागू की गई , तब से यह लगातार नयॆ -नयॆ किर्तीमान गढ़ रही हैं।

अप्रैल 2023 में GST संग्रह 1.87 करोड़ रूपये रहां ,यह अब तक का सबसे अधिक संग्रह रहा हैं। 2017 में शुरू हुई प्रणाली तब इसका सबसे अधिक अप्रैल 2022 मे 1.67 लाख संग्रह रहा था । पिछले वर्ष 2022अप्रैल की तुलना में 2023 अप्रैल में 12 प्रतिशत (19,789 हजार करोड़) की बढोतरी हुई।

Read also –अतीक के इलाके में योगी की दहाड़, धरती सबका हिसाब बराबर करके रख देती है

वित्त मंत्रालय आंकड़े जारी करते हुऎ कहां ,” सरकार की आर्थिक नीति , भारत के पक्ष में सही नजर आ रहीं हैं । GST संग्रह लगातार नऎ नऎ कीर्तिमान व इतिहास रच रहा हैं । 2023 अप्रैल में 1,87,035 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्र का GST( 38,440 करोड़ रुपये ) और राज्य GST (47,412 करोड़ रुपये ) हैं, इसके अलावा 12,025 करोड़ रुपये उप कर शामिल हैं।
मंत्रालय के मुताबिक इस 20 अप्रैल 2023 को एक दिन 9.8 लाख का सबसे अधिक ट्रांसजेक्सन भी हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *