जोमैटो को चौथी तिमाही में 175 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ

Zomato posts Q4 consolidated

Zomato posts Q4 consolidated :ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो लिमिटेड ने बीते वित्त वर्ष की मार्च में खत्म हुई चौथी तिमाही 175 करोड़ रुपये का इटिग्रेटिड नेट प्रॉफिट कमाया है। जोमैटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी।इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ रुपये का इटिग्रेटिड नेट लॉस हुआ था।

Read also-मुंबई में होर्डिंग गिरने से 35 लोग घायल, करीब 100 लोगों के दबे होने की आशंका

रिपोर्टिंग पीरियड में कंपनी की इंटिग्रेटिड ऑपरेटिंग इनकम 3,562 करोड़ रुपये रही। इससे एक साल पहले की इसी अवधि में ये आंकड़ा 2,056 करोड़ रुपये था। मार्च, 2024 को खत्म तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 3,636 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 2,431 करोड़ रुपये था।पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में जोमैटो का इंटिग्रेटिड नेट प्रॉफिट 351 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 971 करोड़ रुपये का इटिग्रेटिड नेट लॉस हुआ था। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की इंटिग्रेटिड ऑपरेटिंग इनकम 12,114 करोड़ रुपये रही।

Read also-मध्य प्रदेश: इंदौर में पर्चा वापस लेने वाले कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक जून 2022 में ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (जिसे पहले ग्रोफर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) के अधिग्रहण के कारण 2023-24 के नतीजों की तुलना 2022-23 के नतीजों से करना उचित नहीं है।कंपनी ने कहा कि खाना पहुंचाने के कारोबार और तेजी से सामान पहुंचाने वाले कारोबार दोनों का मार्जिन बढ़ रहा है। जोमैटो के एमडी और सीईओ दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे एक लेटर में कहा कि रेस्तरां इंडस्ट्री में नरमी के बावजूद फूड डिलीवरी जीओवी (ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू) की बढ़ोत्तरी सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बनी हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने ब्लिंकिट पर जो दांव लगाया था, वो बिल्कुल ठीक रहा।’’कंपनी का फोकस फूड डिलिवरी (जोमैटो), ब्लिंकिट, हाइपरप्योर (बी2बी) और गोइंग-आउट, जैसे चार कारोबारी सेक्शन पर है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *