अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। व्हाइट हाउस ने ‘फर्दर मॉडिफाइंग द रेसिप्रोकल टैरिफ रेट्स’ नाम का कार्यकारी आदेश जारी कर दुनियाभर के करीब 70 देशों पर नए टैरिफ लागू किए हैं, जिनमें भारत भी शामिल है।
Read Also: जींद के प्रसिद्ध वकील विनोद बंसल को मिली जेल से धमकी, गैंगस्टर ने कॉल कर कहा- 10 दिन में निपटा दूंगा
7 अगस्त से लागू होंगी ट्रंप टैरिफ की दरें
आपको बता दें, ये ट्रंप टैरिफ 7 अगस्त से लागू होंगे। आदेश में कहा गया है कि ये शुल्क उन देशों पर लगाया गया है जो अमेरिका के साथ व्यापार और सुरक्षा मामलों में पर्याप्त सहयोग नहीं कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर ये टैरिफ इसलिए लगाया है क्योंकि भारत के टैरिफ पहले से बहुत ऊंचे हैं। भारत रूस से काफी मात्रा में सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीदता है। भारत ब्रिक्स समूह का सदस्य है, जिसे ट्रंप ने अमेरिका विरोधी समूह बताया है। हाल ही में उन्होंने ब्रिक्स समूह पर हमला बोलते हुए कहा था कि ये अमेरिका और डॉलर पर सीधा हमला है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “भारत हमारा दोस्त है, लेकिन उन्होंने वर्षों से अमेरिका के साथ बहुत कम व्यापार किया है। उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, और गैर-आर्थिक बाधाएं भी बहुत मुश्किल हैं।” ट्रंप ने भारत और रूस के संबंधों पर कटाक्ष करते हुए कहा, “मुझे फर्क नहीं पड़ता भारत रूस के साथ क्या करता है। वे अपने मृत अर्थव्यवस्थाओं को साथ लेकर नीचे जा सकते हैं।”
Read Also: फिल्म अभिनेत्री मृणाल ठाकुर आज मना रहीं अपना 33वां जन्मदिन, जानें उनके करियर का सफर
टैरिफ की नई सूची के अनुसार भारत पर 25 फीसदी टैरिफ, पाकिस्तान पर 19 फीसदी, श्रीलंका पर 20 फीसदी, जापान पर 15 फीसदी, ब्राज़ील और यूके पर 10 फीसदी, म्यांमार और लाओस पर 40 फीसदी टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने ये भी कहा कि भारत यदि अपने टैरिफ में बड़ी कटौती करता है, तो अमेरिका इस पर फिर से विचार कर सकता है।