(प्रियांशी श्रीवास्तव ) : आज दूसरी बार भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी रविवार देर रात अहमदाबाद पहुंचे हैं। गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 सीटों में से रिकॉर्ड 156 सीटों पर जीत दर्ज की है। गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ये लगातार सातवीं जीत है। Gujarat oath ceremony
अहमदाबाद में पीएम मोदी के काफिले को देखने के लिए लोग देर रात भी उत्साह में दिखे और बड़ी संख्या में उन्हें देखने के मौजूद रहे । पीएम मोदी का देर रात का नाइट शो काफी हिट साबित होते दिखा। वहीं, इस दौरान पीएम मोदी ने सड़कों पर खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें धन्यवाद दिया।
Read also:दिल्ली MCD में जीत और गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद AAP जुटी लोकसभा की तैयारियों में
इन चुनावों में कांग्रेस को 17 सीटें हासिल हुईं तो वहीं आम आदमी पार्टी को केवल 5 सीटों पर जीत मिली ।गुजरात में भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण से पहले आज बीजेपी विधायकों की एक बड़ी बैठक होगी। बताया जा रहा है कि यह बैठक गांधीनगर के लीला होटल में होगी। इससे एक दिन पहले ही गुजरात में नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री अहमदाबाद पहुंचे हैं । पीएम मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया और विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के लिए गुजरात की जनता का धन्यवाद किया । वहीं, रोड शो के दौरान गुजरात की जनता ने भी पीएम मोदी का अभिवादन किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
