सोनीपत(कविता शर्मा): राजधानी दिल्ली में तेजी से कोविड 19 और ओमिक्रोन वैरीअंट के मामले पैर पसारते जा रहा हैं। दिल्ली से सटे सोनीपत में एकाएक कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। अकेले सोनीपत से करीब 80000 लोग दिल्ली रोजाना आवागमन करते हैं। ऐसे में अब विभाग पहले से ज्यादा अलर्ट हो गया है वैक्सीनेशन और लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
पहले भी दिल्ली में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद उसका सबसे अधिक असर गुरुग्राम, फरीदाबाद व सोनीपत पर पड़ा था। अब फिर से दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट पैर पसारने लगा है। इसके तेजी से बढ़ने पर आसपास के क्षेत्र में खतरा बढ़ना शुरू हो गया है। ऐसे में अगर दिल्ली में मरीज बढ़े तो इसका असर सोनीपत में भी दिखने का डर है।
Also Read घने कोहरे के साए में हुई नए साल की शुरुआत
सोनीपत सिविल सर्जन जय किशोर का कहना है कि दिल्ली से सटे होने के कारण सोनीपत में भी अब कोविड-19 के केस एकाएक बढ़ गए हैं उन्होंने बताया कि इसका मुख्य कारण कोरोना के नियमों की ठीक ढंग से पालना नहीं करना है क्योंकि सोनीपत से ज्यादातर लोग दिल्ली जाते हैं और एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक एक भी कोरोना का केस नहीं था लेकिन अब केस बढ़ गए हैं।
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हजार 497 हो गई है। जिले में सक्रिय केसों की संख्या एक दर्जन के पार तक जा पहुंची है। अब तक 47 हजार 223 मरीज ठीक हो चुुके हैं और कोरोना के कारण 254 लोगों की मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर ने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को बुखार के लक्षण मिलते हैं तो वह कोरोना जांच जरूर कराएं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
