राखी का त्योहार नजदीक है। इसके मद्देनजर मध्य प्रदेश में इंदौर का पालरेचा परिवार भगवान खजराना गणेश के लिए सबसे बड़ी राखी बना रहा है। भगवान को पिछले 21 साल से राखी बांधी जा रही है।
Read Also: राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट धांधली के लगाए बड़े आरोप, बीजेपी केंद्र सरकार ने किया पलटवार
इंदौर में इस साल उन्होंने स्वदेशी थीम पर 40 इंच लंबी और 40 इंच चौड़ी राखी बनाई गई है। इसमें रुद्राक्ष और सुपारी जैसे पारंपरिक सामान लगे हैं। परिवार ने बताया कि इस डिजाइन का मकसद स्वदेशी सामानों को बढ़ावा देना है।
पालरेचा परिवार की राखी बनाने की परंपरा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। परिवार को उम्मीद है कि उनकी मेहनत गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी जगह बनाएगी। उनकी राखी नौ अगस्त को, रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त में, भगवान खजराना गणेश को बांधी जाएगी।
