Read also- प्रधानमंत्री मोदी 15 जून से साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की करेंगे यात्रा
उन्होंने कहा, ‘‘हमें दुख की घड़ी में एकजुट होना चाहिए और इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों तथा मेडिकल छात्र समेत अन्य लोगों के परिवारों के प्रति यथासंभव एकजुटता दिखानी चाहिए। ये एक ऐसा क्षण है, जब हमें साथ मिलकर एकजुटता दिखाने की जरूरत है।’’उन्होंने कहा कि ये पता लगाना भी महत्वपूर्ण है कि ‘‘क्या गलत हुआ।’
‘‘इसकी जांच की जा रही है। मुझे यकीन है कि जांच एजेंसियां अगले कुछ दिनों में देश को बता देंगी कि क्या हुआ था। फिर भविष्य में लोगों और जीवन की रक्षा के लिए जो भी सुधारात्मक उपाय करने की आवश्यकता होगी, वे किए जाएंगे।’गुरूवार दोपहर अहमदाबाद से 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रहा बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (एआई 171) विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद मेघाणीनगर में बी जी मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक व्यक्ति ही दुर्घटना में बच पाया। घटना में मेडिकल कॉलेज के पांच छात्रों समेत 24 अन्य की भी मौत हो गई।