मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भारत जागृति संस्था द्वारा प्रकाशित तेलंगाना इतिहास पुस्तक के 5 खंड का तेलंगाना राज्य जन्म दशक समारोह के अवसर पर किया लोकार्पण

(प्रदीप कुमार) मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रसन्नता व्यक्त की कि तेलंगाना की ऐतिहासिक विरासत महान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि तेलंगाना में लगभग 20 करोड़ वर्ष पूर्व के ऐतिहासिक स्थल के निशान उपलब्ध हैं। तेलंगाना के इतिहासकारों का प्रयास इस दिशा में अत्यंत सराहनीय हैं।

भारतीय इतिहास विभाग के इतिहासकार और लेखक श्रीरामोजू हरगोपाल के नेतृत्व में पिछले 6 वर्षों से तेलंगाना के कई ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया है। क्षेत्र अनुसंधान में एकत्रित की गई जानकारी को मामिदी हरिकृष्णा और वेमुगंती मुरलीकृष्ण के संपादन में पुस्तकों का डिज़ाइन किया गया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने इतिहास लेखन के लिए जीवाश्म, भवन, शिलालेख, सिक्के और ग्रंथ सहित सभी प्रकार के ऐतिहासिक साक्ष्यों का अध्ययन अपने-अपने स्थानों पर किया है।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि तेलंगाना में 20 करोड़ वर्ष से अधिक के इतिहास के निशान उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम उस समय की तत्कालीन सामाजिक परिस्थितियों, प्रशासनिक तौर-तरीकों और दृष्टि को समझेंगे तो ये हमें आने वाले कल का रास्ता दिखाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने अतीत के इतिहास को समझकर हम वर्तमान को समझ सकते हैं और इस प्रकार भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।

Read also –NCP के 25 साल पूरे होने पर शरद पवार ने किया बड़ा ऐलान, सुप्रिया को बनाया NCP कार्यकारी अध्यक्ष

इस मौके पर मुख्यमंत्री केसीआर ने जागृति इतिहास विभाग के कर्मचारियों और जागृति संस्था की अध्यक्ष एमएलसी कविता को बधाई दी। इस कार्यक्रम में इतिहासकार लेखक श्रीरामोजू हरगोपाल, कवि संपादक वेमुगंती मुरलीकृष्णा, तेलंगाना फूड्स के अध्यक्ष मयडे राजीव सागर, भारत जागृति महासचिव रंगा नवीन अचारी और अन्य ने भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *