Bihar Elections 2020- कोरोना काल में होने वाले बिहार चुनावों से जुड़ी 10 जरूरी बातें !

Bihar Elections 2020_totaltv

पटना- कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव करवाने का ऐलान कर दिया गया है। शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आगामी बिहार चुनाव से जुड़ी अहम जानकारियां दीं। बिहार के चुनाव तीन चरण में करवाए जाएंगे। 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव होंगे। वहीं 10 नवंबर को होगी चुनाव की मतगणना। यानी इसी दिन साबित होगा की किसकी होगी की बिहार की विधानसभा में ताजपोशी।

अब आइए जानते हैं कोरोना काल में होने वाले बिहार चुनावों से जु़ड़ी 10 जरूरी बातें :-

  1. बिहार में कुल 243 सीटों पर चुनाव होगा, राज्य में 29 नवंबर तक विधानसभा का कार्यकाल है।
  2. बिहार चुनाव: पहले चरण में 71, दूसरे चरण में 94 और तीसरे चरण में 78 सीटों पर होगी वोटिंग।
  3. 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव होंगे। वहीं 10 नवंबर को आएंगे चुनावी नतीजे।
  4. बिहार में 2020 के चुनाव में सात करोड़ से अधिक वोटर मतदान करेंगे।
  5. चुनाव में 6 लाख पीपीई किट राज्य चुनाव आयोग को दी जाएंगी, 46 लाख मास्क का इस्तेमाल भी होगा। सात लाख हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा, साथ ही 6 लाख फेस शील्ड को उपयोग में लाया जाएगा।
  6. सुबह सात से शाम 6 बजे तक मतदान होगा,लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऐसा नहीं होगा।
  7. डोर टू डोर कैंपेन में सिर्फ पांच लोग ही जा सकेंगे। प्रचार के दौरान किसी से हाथ मिलाने की इजाजत नहीं होगी।
  8. इस बार नामांकन और हलफनामा ऑनलाइन भी भरा जाएगा, डिपोजिट को भी ऑनलाइन सबमिट किया जा सकेगा। नामांकन के वक्त उम्मीदवार के साथ सिर्फ दो लोग मौजूद रहेंगे।
  9. एक लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, EVM और VVPAT भी बढ़ाये गए हैं, इलेक्ट्रॉनिक वोटिग मशीन का बटन दबाने के लिए मतदाताओं को ग्लब्स उपलब्ध कराए जाएंगे।
  10. कोरोना संक्रमित या क्वारंटीन लोग वोटिंग के आखिरी वक्त में मतदान करेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *