मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से 10 लोगों की मौत, CM रेखा गुप्ता बोलीं- दोषियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

देश की राजधानी दिल्ली में मुस्तफाबाद के दयालपुर इलाके में बीती रात करीब 2:30 बजे 4 मंजिला इमारत ढहने से बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, वहीं मलबे में दबे अन्य घायल लोगों का रेस्क्यू कर जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में मकान मालिक तहसीन की भी मौत हुई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस घटना पर दुख जताते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की बात कही है। वहीं दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष और मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट और दिल्ली सरकार के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने भी घटना स्थल का जायजा लिया है और इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Read Also: CM नायब सैनी ने पंचकूला में किया चार बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास, विपक्ष को भी लिया आड़े हाथ

मुस्तफाबाद में 4 मंजिला इमारत ढहने से हुए दर्दनाक हादसे पर दुख जताते हुए दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर कहा कि, “मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की दर्दनाक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। राहत एवं बचाव कार्यों में DDMA, NDRF, DFS और अन्य एजेंसियाँ सतत रूप से जुटी हैं। सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें।”

दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष और मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने भी घटनास्थल का दौरा किया और उन्होंने कहा कि पहले ही इस इमारत के खतरे की चेतावनी दी थी। उन्होंने एलजी और एमसीडी कमिश्नर से कार्रवाई की मांग की है और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का भरोसा दिया है।

Read Also: पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर VHP ने निकाला विरोध मार्च, राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की उठाई मांग

मुस्तफाबाद में घटना स्थल का जायजा लेकर कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि, “मुस्तफाबाद समेत कई इलाकों में अवैध निर्माण को राजनीतिक संरक्षण मिला है और यह घटना भ्रष्टाचार व तुष्टिकरण की देन है। उन्होंने लिखा मुस्तफाबाद में गिरी अवैध इमारत नगर निगम में केजरीवाल गैंग के करप्शन का असली सच सामने लाती है। आम आदमी पार्टी ने खास समाज के इलाकों में गैर कानूनी इमारतों को बनाने और उन्हें बचाने का पाप किया है। फिलहाल इस घटना में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *