(अनमोल कुमार सैन): दिल्ली पुलिस के 2 कॉस्टेबल किडनैपिंग और फिरौती के आरोप में गिरफ्तार किये गए हैं। आरोप है दोनों कांस्टेबलों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक सेल्स टैक्स एजेंट का अपहरण करने के बाद उसके साथ मारपीट की और उससे करीब 1.50 लाख रुपये लूट लिए। देश की राजधानी दिल्ली में खाकी एक बार फिर दागदार हुई। जहाँ जिन पुलिसकर्मियों को करप्शन मिटाने की जिम्मेदारी दी जाती है लेकिन दिल्ली के शाहदरा जिला के सीमापुरी थाने में तैनात कांस्टेबलों पर ही अपने साथियों के साथ मिलकर एक सेल्स टैक्स के एजेंट को अपहरण करने का आरोप लगा है। दरअसल पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी 3 कॉन्स्टेबलों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर शाहदरा से उसका अपहरण किया। जिसके बाद उसे सीमापुरी चौकी में ले जाकर उसके साथ मारपीट की और झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर उससे करीब डेढ़ लाख लूट लिए गए।
पीड़ित ने इसकी शिकायत जीटीबी एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपहरण, फिरौती सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो कांस्टेबल्स राबिन व संदीप के साथ ही उनके साथी वाहिद को गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस इनके एक और साथी कांस्टेबल अमित की तलाश में छापेमारी कर रही है। पीड़ित अपने परिवार के साथ ताहिरपुर में रहते हैं। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि वह आइटीओ स्थित सेल्स टैक्स के कार्यालय में एजेंट है। वह आइटीओ से अपने घर जा रहे थे।
Read also: यमुनानदी पर निर्माणाधीन पुल के नजदीक नियमो को ताक पर रखकर किये जा रहे खनन कार्य
इसी दौरान शाहदरा इलाके में एक सफेद रंग की ब्रीजा कार ने इनकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया। इस दौरान कार से तीन लोग उतरे और अपने आप को पुलिस महकमें का बताते हुए पीड़ित को कार से बाहर खींचकर अपनी कार में जबरन बैठा लिया। फिर उसके साथ मारपीट की और उसे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी ओर बाद में 35 हजार रुपये लूट लिए बाद में पुलिसकर्मी पीड़ित को उसके घर ले गए और 50 हजार रुपये लिए और जिसके बाद कुछ पैसे खाते में भी ट्रांसफर करवाए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

