मुंबई: टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के फैंस इसके सीजन 12 का बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं। ऐसे में बता दें कि, जल्द ही उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का आगाज होने वाला है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स के नामों को लेकर हलचल तेज हो गई है। हालांकि की खबरों के मुताबिक कुछ खिलाड़ियों के नाम फाइनल हो गए है तो कुछ के होने बाकी है। तो चलिए आपको उन कंटेस्टेंट्स के बारें में बताते है जो सीजन 12 में खतरों से खेलने को तैयार है।
रुबीना दिलैक
टेलीविजन की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 विनर रूबीना दिलैक आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। टीवी पर उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है। जिसका नतीजा यह है कि, रूबीना खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में नजर आएंगी।
मुनव्वर फारूकी
ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा रियलिटी शो लॉकअप से पॉपुलर होने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि, लॉकअप में माइंड गेम दिखाने वाले मुनव्वर अब अपनी फिजिकल स्ट्रेंथ दिखाने को तैयार है। जल्द ही वह खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आएंगे।
Read Also – पत्रकार से मारपीट मामले में फिर बढ़ी सलमान खान की टेंशन, हाईकोर्ट में दायर हुआ हलफनामा
प्रतीक सेहजपाल
खबरों के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 15 के फर्स्ट रनरअप रहे प्रतीक सेहजपाल भी खतरों के खिलाड़ी 12 का हिस्सा बनने जा रहे है।
शिवांगी जोशी
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली शिवांगी जोशी खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन की कंफर्म कंटेस्टेंट है। आपको बता दें कि, शिवांगी आज टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी है। ऐसे में वह इस शो के लिए काफी मोटी रकम वसूल कर रही हैं।
सृति झा
कुमकुम भाग्या फेम प्रज्ञा अरोड़ा यानी सृति झा आज टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं। अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों पर राज करने वाली सृति झा जल्द ही खतरों से टकराएंगी और जल्द ही अपने डर का डट कर सामना करेंगी। खबरों की मानें तो सृति सीजन 12 की कंफर्म कंटेस्टेंट हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
