Rajkot Game Zone : राजकोट गेम जोन में हुए अग्निकांड से बचकर निकले 30 लोगों ने सुनाई अपनी आपबीती

Rajkot Gaming Zone Tragedy

Rajkot Game Zone :राजकोट गेम जोन अग्निकांड में बच निकले 30 लोगों ने रविवार को अपनी आपबीती सुनाई। शनिवार को हुए इस अग्निकांड में चार बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई।इस अग्निकांड में जिंदा बचे एक बच्चे दक्ष ने बताया कि गेमिंग जोन के एंट्री, एग्जिट और इमरजेंसी गेट सब बंद हो गए थे। वो लोग दूसरे रास्ते से बच निकले। उसने बताया कि बॉ लिंग एरिया में उसके भाई समेत 30 और लोग मौजूद थे। गेमिंग सीट को तोड़कर 15 से 20 लोग बचकर निकलने में कामयाब रहे।

Read Also: International Yoga Day 2024 – 21 जून को क्यों मनाते है योग दिवस ,जानिए इस दिन का महत्व

वहीं की निवासी भारती बहन इस हादसे की चश्मदीद है। उन्होंने बताया कि हमने धुआं निकलते देखा तो पता चला कि इमारत में आग लग गई है। आग एसी के कारण नहीं लगी है। इमारत के बगल में ही निर्माण कार्य चल रहा था, जिसकी वजह से इमारत में आग लग गई।गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार को लोग गर्मी की छुट्टियों का आनंद ले रहे थे। शनिवार को शाम साढ़े चार बजे मेटल और फाइबर के बने गेमिंग सेंटर में आग लग गई। इस अग्निकांड में चार बच्चों सहित 27 लोगों की मौत हो गई।पुलिस ने टीआरपी गेम जोन के मालिक और मैनेजर को हिरासत में ले लिया है। राज्य सरकार ने हादसे की जांच एसआईटी को सौंप दी है। राहत और बचाव कार्य छह घंटे से ज्यादा समय तक जारी रहा। भीषण आग लगने की वजह से पूरी इमारत क्षतिग्रस्त हो गई।

Read also-वाराणसी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और डिंपल यादव ने किया रोड शो,दिखा ,सपा-काग्रेंस समर्थकों का उमड़ा हूजूम

दक्ष कुंजार्डिया, हादसे में बचने वाले शख्स-मैं और मेरा कजिन 10 साल का है जो बॉलिंग करने गए थे और वहां पर हम बॉलिंग कर रहे थे और नीचे आग लग गई। तो हम वहां का स्टाफ हमें इमजेंसी एग्जिट पर ले गया तो हुआ ऐसा कि आग इमरजेंसी एग्जिट के नीचे ही लगी थी। हमारा एंट्री गेट और इमरजेंसी एग्जिट ये सब बंद हो गया था तो हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था एग्जिट के लिए। मैंने कॉर्नर पर देखा ये जो स्टील की सीट है वो हम तोड़ के निकल सकते है तो मैंने वो तोड़ी और 20 या 30 लोग थे हम कुछ बॉलिंग करने में बॉलिंग का बॉक्स पूरा पैक हो गया था वहां पर कोई एग्जिट या एंट्री नहीं बचा था तो हम 20 से 30 लोगों में से हम 15 लोग मैंने जो स्टील की सीट तोड़ी वहां से जंप करके निकल गए।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *