सिल्क्यारा सुरंग से बचाए गए 41 मजदूर घर जाने के लिए फिट हैं -एम्स-ऋषिकेश

Uttarkashi Tunnel : डॉक्टर रविकांत, एम्स ऋषिकेश: 41 मजदूर जो कि यंग एज से मिडिल एज के जो लोग थे वो कल एम्स में भर्ती किए गए। जिसमें शुरुआती जांच के बाद कोई भी चोट नहीं पाई गई। तो मेडिकल जांच के लिए और गहन जांच के लिए हम लोगों ने इन्हें भर्ती किया।इनके ब्लड टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट,एक्स-रे, ईजीसी जैसे टेस्ट किए गए।ये सारे मजदूर शारीरिक रूप से सामान्य हैं, मेडिकली स्टेबल हैं और हमारी तरफ से क्लीयरेंस इनको दिया गया है। ताकि ये वापस जा सकें। ज्यादा ऊंचाई तक काम करने से शरीर में जो बदलाव आते हैं वो ही इनमें पाए गए, बाकी इनमें कोई ऐसी कोई चिंताजनक समस्या नहीं पाई गई। हमारी तरफ से सभी मजदूर क्लीनिकली फिट हैं। जिस राज्य से जो भी बात हो रही है डॉक्टर्स से हमारी टीम के जरिए वो अपने राज्यों में वापस ले जाएंगे। ये जरूर है कि बाहर आने के बाद कुछ मानसिक बदलाव आ सकते हैं, इसलिए हमने इन्हों दो हफ्ते के बाद या जरूरत के मुताबिक अस्पताल में बात करने को कहा है।

Read also-Rakhi Sawant को गिरफ्तारी से मिली अंतरिम राहत, पति Adil Durrani ने ड्रामा क्वीन पर लगाया था यह आरोप

एम्स-ऋषिकेश ने गुरुवार को सिल्क्यारा सुरंग से निकाले गए सभी 41 मजदूरों को घर लौटने के लिए फिट घोषित कर दिया है।एम्स ऋषिकेश में इंटरनल मेडिसिन के एचओडी डॉक्टर रविकांत ने कहा कि मजदूरों की गहन जांच की गई। उन्होंने कहा कि मजदूरों की ब्लट टेस्ट, एक्स-रे और ईसीजी रिपोर्ट सामान्य थीं।डॉक्टर रविकांत ने कहा कि सभी मजदूरों को दो सप्ताह के बाद जांच के लिए नजदीकी अस्पताल में जाने की सलाह दी गई है।झारखंड के कुछ मजदूर गुरुवार शाम को ही अपने मूल राज्य के लिए देहरादून से उड़ान भर सकते हैं।लंबे समय तक चले ऑपरेशन के बाद मंगलवार रात मजदूरों को सुरंग से बचाया गया। मजदूरों को पहले चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। उसके बाद जहां से उन्हें बुधवार दोपहर चिनूक हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स ले जाया गया।उत्तराखंड में चार धाम मार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के 17 दिन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
(Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *