Gopal Rai :दिल्ली सरकार में मंत्री और प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कल से वो डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू हो रहा है जो 20 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें हम घर-घर जा के इस बात पर चर्चा करेंगे कि आखिर साजिश क्यूं हो रही है क्यूं सीएम को गिरफ़्तार करना चाहती है केंद्र सरकार। आखिर में क्या बीजेपी के अंदर शामिल हो जाता है तो वो भ्रष्टाचार मुक्त हो जाता है। तो ये जो सारी बीजेपी की जो करतूते हैं उनका पर्दाफाश किया जाएगा और लोगो से पूछा जाएगा कि क्या अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लिया जाता है तो क्या उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए। इसको लेकर जनता की जो ओपिनियन ली जायेगी।
Read also-सिल्क्यारा सुरंग से बचाए गए 41 मजदूर घर जाने के लिए फिट हैं -एम्स-ऋषिकेश
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को कहा कि आम आदमी पार्टी ये जानने के लिए अभियान चला रही है कि अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाता है तो क्या उन्हें सीएम बने रहना चाहिए।उन्होंने कहा,”कल से वो डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू हो रहा है जो 20 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें हम घर-घर जा के इस बात पर चर्चा करेंगे कि आखिर साजिश क्यूं हो रही है क्यूं सीएम को गिरफ़्तार करना चाहती है केंद्र सरकार।केजरीवाल को हाल ही में एक्साइज पॉलिसी केस में पूछताछ के लिए ईडी ने समन किया था लेकिन उन्होंने एजेंसी को पत्र लिखकर नोटिस वापस लेने की मांग की और दावा किया कि ये “अवैध और राजनीति से प्रेरित” है। इसके बाद से ही आप कह रही है कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा।
(Source PTI )