(आकाश शर्मा) मणिपुर में मैतई समाज को ST दर्जा दिलानें में हो रही हिंसा में अब तक 54 लोगो की मौत की पुष्टि हैं । PTI के अनुसार राज्य में अब हालात काबू में हैं, राज्य में 10000 हजार से ज्यादा असम राईफल के जवानो की तैंनाती कर रखी हैं । राज्य में अब जीवन सामान्य होने लगा हैं । दुकाने बाज़ार भी खुले , लोगो को थोडी राहत की सांस ली।
मणिपुर में सुलगी हिंसा में कई लोगो की मौंत हो गई । पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 54 लोगो की मौंत की पुष्टी करी , साथ 100 से ज्यादा लोग गंभीरूप से घायल हुई । मृतको में 16 शव चुरचांदपुर जिला के शव घर में , 15 शव ईंफाल के जवाहर लाल नहेरु चिकित्सा संस्थान में रखें बाकि बचे शव ईंफाल के ऱिम्स में रखें गऎ । हालात को काबू पाने में 10000 हजार से ज्यादा सैनिक की जरुरत पड़ी।
Read also:इस दिन रिलीज होगा आदिपुरुष का ट्रेलर, बड़े पर्दे पर दिखेगी रमायण
सेना प्रवक्ता का कहना है कि सबसें ज्यादा हिंसा प्रभावित हिस्से से 15000 लोगो को सुरिक्षत शिविरो तक पहुचाऎं गऎं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
