69th National Film Awards:आलिया,कृति और अल्लू अर्जुन ने जीता नेशनल अवॉर्ड,देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

(अजय पाल)69th National Film Awards:साल 2021 के लिए 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान हो चुका है है. इस साल नेशनल फिल्म अवॉर्मड्स में गंगूबाई काठियावाड़ी, RRR, सरदार उधम जैसी फिल्मों का जलवा बरकरार रहा है. आलिया भट्ट और कृति सैनॉन को संयुक्त रूप से बेस्ट फीमेल एक्टर और अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर मेल अवॉर्ड मिला है.

नेशनल अवॉर्ड जीतना हर स्टार का सपना होता है.जब ये सपना पूरा होता है खुशी अलग ही होती है. कुछ ऐसा ही खुशी का माहौल अल्लू अर्जुन के यहां देखने को मिली. दरअसल अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड अपने नाम किया. इस फिल्म के लिए उन्हें पहले ही काफी तारीफ मिली थी. बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी अब नेशनल अवॉर्ड जिताकर ये फिल्म अल्लू अर्जुन के दिल के और करीब हो गई ।

खुशी से झूमी टीम -अल्लू अर्जुन का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह नेशनल अवॉर्ड की अनाउंसमेंट के तुरंत बाद का है  इसमें आप देख सकते हैं कि अल्लू अर्जुन अपने साथियों के गले लगते दिख रहे हैं.पूरा कमरा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा है और. अल्लू अर्जुन के यूं गले लगने से आप समझ सकते हैं कि यह पल उनके लिए कितना खास होगा. इस वीडियो पर अल्लू अर्जुन के फैन्स भी उन्हें भर-भर कर बधाई दे रहे हैं।फीचर फिल्म की 31 कैटगरी, नॉन फीचर फिल्म की 24 कैटगरी और बेस्ट राइटिंग की तीन कैटगरीज़ में ज्यूरी ने अवॉर्ड्स का एलान किया है. कई बड़े फिल्मकार और कलाकारों को इस बार भी अवॉर्ड मिलने की उम्मीद थी.कई कलाकारों की उम्मीद पूरी हो गई जबकि कई लोगों का नाम पुकारा नहीं गया।

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- काल भैरव – गाना- कोमुरम भीमूडो

बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्शन (पुष्पा के साथ)- एमएम कीरवानी- बैक्ग्राउंड स्कोर

बेस्ट स्पेशल इफेक्ट – आरआरआर – स्पेशल इफेक्ट क्रिएटर – वी श्रीनिवास मोहन

बेस्ट कोरियोग्राफी – आरआरआर- प्रेम रक्षित

बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड- आरआरआर- किंग सोलोमान

गंगूबाई कठियावाड़ी को मिले ये अवॉर्ड

बेस्ट एक्ट्रेस – आलिया भट्ट

बेस्ट एक्ट्रेस- मिमी फिल्म के लिए कृति सेनन

बेस्ट स्क्रीनप्ले (हिंदी) – संजय लीला भंसाली और उत्कर्षिनी वशिष्ठ

डायलॉग राइटर – उत्कर्षिनी वशिष्ठ और प्रकाश कपाड़िया

बेस्ट एडिटिंग – संजय लीला भंसाली

बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- प्रीतिशील डीसूज़ा

सरदार उधम को मिले ये अवॉर्ड

बेस्ट फिल्म (हिंदी) – प्रोड्यूसर किनो वर्क्स एलएलपी, डायरेक्टर शूजीत सरकार

बेस्ट सिनेमाटोग्राफी – अवीक मुखोपाध्याय

बेस्ट ऑडियोग्राफी (हिंदी)- सिनोय जोसेफ

बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन – दिमित्री मलिक और मानसी ध्रव मेहता

बेस्ट कॉस्ट्यूम- वीरा कपूर ई

बेस्ट फीचर फिल्म

रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट- निर्देशक आर माधवन

बेस्ट सिंगर फीमेल

श्रेया घोषाल- फिल्म इरवि निझाल, गाना मायावा छायावा

बेस्ट सिंगर मेल

काल भैरव- फिल्म आरआरआर, गाना कोमुरम भीमूडो

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और एक्टर

पल्लवी जोशी- फिल्म द कश्मी कश्मीर फाइल्स

पंकज त्रिपाठी- फिल्म मिमी

बेस्ट चिल्ड्रेन्स फिल्म- गुजराती फिल्म गांधी एंड कंपनी

बेस्ट डायरेक्शन – मराठी फिल्म गोदावरी: द होली वाटर – निखिल महाजन

बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट- भाविन राबारी- द छेल्लो शो

बेस्ट लिरिक्स- चंद्रबोस को तेलुगू फिल्म कोंडा पोलम के गाने धम धम धम के लिए

स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड

शेरशाह- निर्देशक विष्णु वर्धन

बेस्ट कन्नड़ फिल्म

777 चार्ली- निर्देशक किनरनराज के

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *