उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने फरीदाबाद पहुंचकर उद्योग पतियों के संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान उद्योग पतियों की तरफ से कई समस्याएं दुष्यंत चौटाला के सामने रखी गई।
इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में 75 परसेंट रोजगार के बिल को आज ही राज्यपाल ने मंजूरी दी है और आज हरियाणा के युवाओं के लिए यह खुशी का दिन है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंच ग्राम योजना के तहत केएमपी पर पांच शहर बसाए जाने है। उसकी योजना सरकार द्वारा बनाई जा रही है कि तिगांव से पलवल के बीच में भी ड्रीम सिटी बसाने की योजना है।
दुष्यंत चौटाला ने उद्योगपतियों की समस्याओं पर कहा कि उनकी जो भी वाजिब मांगे हैं उन्हें जल्द दूर कर दिया जाएगा।
वहीं मुख्यमंत्री ने बताया कि 75 फीसदी निज़ी उद्योग में रोजगार पर राज्यपाल ने आज ही अपनी संतुति दे दी है और जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
