PM Modi US Visit: पीएम नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा कितना अहम?

(प्रदीप कुमार )- PM Modi US Visit -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे के लिए कल मंगलवार को रवाना होंगे।इस दौरान पीएम मोदी 24 जून तक अमेरिका में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी मिस्र के लिए रवाना होंगे,यहां पीएम मोदी 25 जून तक दौरे पर रहेंगे।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर अमेरिका में बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं।पीएम मोदी अमेरिका के लिए 20 जून की सुबह को रवाना होंगे।विदेश मंत्रालय ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका और मिस्र दौरे को लेकर अहम जानकारियां शेयर की है। पीएम मोदी अमेरिका में 21 जून से 24 जून तक दौरे पर रहेंगे।विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा के मुताबिक इस दौरान पीएम मोदी अलग-अलग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
विदेश मंत्रालय के सचिव विनय क्वात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 21 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे।21 जून को ही पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी में स्किलिंग से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद 21 जून को ही पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात होगी।PM Modi US Visit 

Read also – PM मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय न्यूयॉर्क में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ समारोह का करेंगे नेतृत्व

22 जून को पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में आधिकारिक स्वागत कार्यक्रम होगा,पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद 22 जून को पीएम मोदी जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेगे।22 जून को ही पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे और फिर सेरिमोनियल राजकीय रात्रिभोज में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे।
पीएम मोदी 23 जून को विभिन्न कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे और फिर अमेरिकी उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री की तरफ से लंच में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी अमेरिकी सोसायटी के अलग अलग नेताओं से मिलेंगे।इसके बाद भारतीय समुदाय के लोगों से पीएम मोदी मुलाकात करेंगे।विदेश सचिव विनय क्वात्रा के मुताबिक़ पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण समझौते और चर्चा होगी।
24 और 25 जून को पीएम मोदी मिस्र के दौरा करेंगे।ये पीएम मोदी की पहली मिस्र की राजकीय यात्रा होगी। 24 जून को पीएम मोदी दोपहर में मिस्र पहुंचेंगे,यहां पीएम मोदी 25 जून को इंडिया यूनिट से बातचीत करेंगे और भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे।इसके अलावा पीएम मोदी 11वीं शताब्दी की अल हकीम मस्जिद में जाएंगे और फिर वॉर मेमोरियल जाएंगे। पीएम मोदी 25 जून को मिस्त्र के राष्ट्रपति अल सिसी से द्विपक्षीय बातचीत करेंगेPM Modi US Visit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *