CRPF के असिस्टेंट कमांडर नरेश कुमार ने अपना पुलिस गैलेंट्री मेडल शहीद मो. यासिन को समर्पित करने की कही बात !

देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स( सीआरपीएफ) के असिस्टेंट कमांडर नरेश कुमार को सातवें पुलिस गैलेंट्री मेडल (पीएमजी) से सम्मानित किया गया है। वहीं उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज किया है। वह पहले ऐसे अधिकारी हैं जिनकों सात बार पुलिस गैलेंट्री मेडल का सम्मान प्राप्त हुआ है और वह भी सिर्फ 4 साल के करियर में। लेकिन एक और खास बात ये है कि असिस्टेंट कमांडर नरेश कुमार ने अपना पुलिस गैलेंट्री मेडल शहीद मो. यासिन को समर्पित करने की बात कही है।

आपको बता दें, सातवीं बार पुलिस गैलेंट्री मेडल (पीएमजी) पाने वाले सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स( सीआरपीएफ) असिस्टेंट कमांडर नरेश कुमार ने कहा है कि, मैं अपना मेडल शहीद मोहम्मद यासिन तेली को समर्पित करना चाहता हूं जिन्होंने जैश आतंकी से लड़ते लड़ते अपनी जान दे दी। हमारी टीम ने तीन जैश आतंकियों को मार गिराया था।

नरेश कुमार को मिले पीएमजी सम्मान को लेकर सीआरपीएफ के डीआईजी और प्रवक्ता एम दिनाकरन ने इस बात की पुष्टि की है कि इससे पहले गणतंत्र दिवस को भी असिस्टेंट कमांडर नरेश कुमार को पुलिस गैलेंट्री मेडल का सम्मान मिल चुका है। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर मिला ये पुलिस गैलेंट्री मेडल उनका सातवां मेडल है।

असिस्टेंट कमांडर नरेश कुमार ने अपने करियर के सिर्फ 4 साल में ही सातवीं बार ये पुलिस गैलेंट्री मेडल का सम्मान हासिल किया है। उनका कहना है कि उन्हें याद नहीं कि उन्होंने अब तक कितने ऑपरेशनों को अंजाम दिया, लेकिन 50 आतंकियों को ढेर जरूर किया है। वह आर्मी बैकग्राउंड वाले परिवार से हैं। इसी साल गणतंत्र दिवस पर उन्हें हिज्बुल आतंकी संगठन के 2 आतंकियों को ढेर करने के लिए छठा पुलिस गैलेंट्री मेडल मिला था। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर सातवीं बार उन्हें फिर से इसी सम्मान से नवाजा गया है।

गौरतलब है, गृह मंत्रालय की तरफ से बीते शुक्रवार को ही उन लोगों के नामों का ऐलान किया था जिन्हें 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस वीरता पुरस्कार यानी पुलिस गैलेंट्री मेडल (पीएमजी) से सम्मानित किया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter