कतर में 8 पूर्व भारतीय सैनिकों को फांसी की सजा, विदेश मंत्रालय ने जताई कड़ी आपत्ति

(अजय पाल)Qatar announces death sentence for reterd navy officers: अगस्त 2022 में कतर में गिरफ्तार किए गए 8 पूर्व नेवी अफसरों को  कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई।इन नेवी अफसरों पर कोर्ट ने जासूसी के मामले में फांसी की सजा सुनाई।इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा मौत की सजा के फैसले से हम हैरान है।और विस्तृत फैसले की कापी का इंतजार कर रहे है।

Read also-Delhi Air Quality:तापमान और हवा की रफ्तार में कमी की वजह से दिल्ली की हवा खराब

विदेश मंत्रालय ने कहा, ”हम परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम के संपर्क में हैं और सभी कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं.इस मामले को बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं और इस पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.सभी कांसुलर और कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे.फैसले को कतर के अधिकारियों के सामने भी उठाएंगे।

कतर सरकार के सामने उठाएंगे यह मुद्दा –विदेश मंत्रालय ने कतर के इस फैसले पर नाराजगी जताई। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि वह कतर के फैसले से आहत है जल्द ही कतर सरकार के सामने यह मुद्दा उठाएंगे। इन आठों पूर्व सैनिकों के नाम हैं कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर सेलर रागेश और संजीव गुप्ता है। प्राप्त जानाकारी के अनुसार ये सभी पूर्व अधिकारी कतर की एक निजी कंपनी में काम कर रहे थे। यह कंपनी कतरी एमिरी नौसेना को ट्रेनिंग और अन्य सेवाएं प्रदान करती है।कतर ने इन लोगों पर जासूसी का आरोप लगाया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *