EC: देश में लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में संपन्न होने जा रहे हैं। वहीं हरियाणा में 25 मई को छठे चरण में होने वाले लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग (EC) की टीम ने हरियाणा का दौरा किया और चुनाव प्रबंधन को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक कर मुख्य सचिव ने दी चुनाव की तैयारी संबंधी कई अहम जानकारी दी है।
चुनाव प्रबंधन को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
हरियाणा में आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर EC की टीम ने हरियाणा का दौरा किया है। वहीं चुनाव प्रबंधन को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में समीक्षा बैठक हुई। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिव व पुलिस महानिदेशक भी उपस्थित रहे। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त हिरदेश कुमार, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू व सचिव सौम्याजीत घोष मौजूद रहे।
मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से हरियाणा ने भारत निर्वाचन आयोग से केंद्रीय सुरक्षा बलों की 200 कम्पनियों की मांग की है जिसमें से 15 कम्पनियां आ चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 19810 पोलिंग केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा चुनावी तैयारियों को लेकर सभी पोलिंग केंद्रों का संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी दौरा कर चुके हैं।
Read Also: 10 साल में जो कुछ हुआ वो तो ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना है… कोटपूतली में PM MODI ने कही ये बात
इस बैठक में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने भारत निर्वाचन आयोग की टीम को बताया कि प्रदेश में दिव्यांगजन व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्हें घर से मतदान केंद्र तक लाने व छोड़ने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं और हरियाणा में शत प्रतिशत फोटो युक्त पहचान पत्र भी बनाए जा चुके हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

