Monsoon Session: संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है। बीते संसद सत्रों की तरह इस सत्र में भी हंगामा न हो इसके लिए सरकार ने 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बीते सत्र में नीट विवाद के चलते संसद में जोरदार हंगामा हुआ था।सदन की कार्यवाही भी कई बार स्थगित करनी पड़ी थी।सत्र शुरू होने से पहले सभी दलों के सदन के नेताओं की इस पारंपरिक बैठक में पहली बार नेता प्रतिपक्ष के रूप कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे।तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी का कोई भी प्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं होगा क्योंकि पार्टी 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती है।
Read Also: 16, 17 जुलाई को निकलेगा मुहर्रम जुलूस… Delhi Police ने जारी की एडवाइजरी
तृणमूल कांग्रेस ने किया बैठक से किनारा- तृणमूल कांग्रेस 21 जुलाई को उन 13 कांग्रेस समर्थकों की याद में शहीद दिवस मनाती है, जो 1993 में राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग तक मार्च निकाले जाने के दौरान कोलकाता पुलिस की फायरिंग में मारे गए थे।ममता बनर्जी उस समय कांग्रेस की युवा शाखा की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष थीं।उन्होंने एक जनवरी, 1998 को तृणमूल कांग्रेस के गठन के बाद भी हर साल शहीद दिवस मनाना जारी रखा। इस दिन वो रैली को भी संबोधित करती हैं।संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होने वाला है और ये 12 अगस्त तक प्रस्तावित है। बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा।
Read Also: अमेरिका ने खोजा यूक्रेन में युद्ध खत्म करने का उपाय, भारत-रूस के संबंधों का इस्तेमाल करने का किया आग्रह
निर्मला सीतारमण पेश करेगी बजट- आपको बता दें कि मानसून सत्र के दौरान ही केंद्रीय बजट भी पेश किया जाना है। ये सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलने वाला है। इसी दौरान केंद्र सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी। 23 जुलाई को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं।