Snake-Dog Bite Treatment at Home – सांप काट ले या कुत्‍ता, कर ले ये 3 काम,बच जाएगी आपकी जान

snake bite , dog bite , snake bite treatment at home , desi ilaj , home remedies for snake venom , snake bite home remedies , how to treat dog bite at home , dog bite first aid , first aid for snake bite , snake venom",

Snake-Dog Bite Treatment – बरसात का मौसम काफी सुहाना लगता हैं लेकिन इस सुहाने मौसम में कीड़े -मकोड़ों के काटने का काफी डर होता हैं. गर्मी और बरसात के मौसम में सांप बिलों से बाहर निकलनें लगते हैं,और गर्मी की वजह से कुत्‍तों का आक्रामक भी बढ़ जाता हैं .ऐसे में देशभर में सांप और कुत्‍तों के काटने की घटनाएं भी तेजी के साथ बढ़ने लगी हैं. ये दोनों ही जीव वैसे तो अलग-अलग हैं लेकिन इनका काटना जानलेवा होता है. एक से रेबीज फैलता है तो दूसरे का जहर कुछ ही घंटों में मौत की नींद सुला देता है. लेकिन सबसे खास बात कि इनमें से कोई भी काट ले, 3 ऐसे रामबाण उपाय हैं, अगर आप कर लेते हैं तो आपकी जान को खतरा नही होता हैं सिर्फ देसी इलाज करने वाले लोग ही नहीं डॉक्‍टर भी इस बात को मानते हैं.Snake-Dog Bite Treatment

Read also –Bihar Board 10th Result-आज घोषित होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट,यहां पर करें चेक

सांप के काटने के लक्षण- सांप काटने के बाद उड़नछू हो जाता है ऐसे में कई बार वह काटने के बाद दिखाई नहीं देता. लेकिन अगर किसी के पैर या हाथ में दो बूंद जैसे गोल निशान ऊपर नीचे हैं तो इसका मतलब है कि सांप ने काटा है. हालांकि कई बार एक निशान भी होता है लेकिन देखा गया है कि ऐसा सांप कम जहरीला या बिल्‍कुल भी जहरीला नहीं होता. इसके अलावा सांप के काटने के लक्षण भी होते हैं.

कुत्ते के काटने के लक्षण –जबकि कुत्‍ते के काटने का पता तो चल ही जाता है. अगर पागल या रेबीज वाले कुत्‍ते ने काटा है तो उसके कुछ लक्षण होते हैं जैसे मुंह से लार गिरना, आंखों में आक्रामकता, अजीब आवाज, पूंछ नीचे गिरी होना. हालांकि दोनों में से कोई भी काटे अस्‍पताल पहुंचने से पहले इनका प्राथमिक उपचार बेहद जरूरी है. इसलिए बिना कोई गलती किए ये तीन काम सबसे पहले कर लें, ताकि मरीज खतरे से बाहर आ सके.

Read also –Delhi Traffic Advisory: विपक्षी गठबंधन इंडिया की रैली के लिए दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवायजरी

क्‍या हैं वे तीन काम?
चाहे कुत्‍ता काटे या सांप, सबसे पहले उस जगह को साबुन और पानी से धो दें. कोशिश करें कि उस जगह को 10 से 15 मिनट तक अच्‍छे से साबुन लगाकर पानी की धार से धोएं.

अगर कुत्‍ते ने काटा है तो उस जगह पर पट्टी न बांधें, बल्कि उसे खुला छोड़ दें. वहीं सांप ने काटा है तो भी उस पर पट्टी न बांधें और न ही उसके आसपास हाथ-पैर पर रस्‍सी या किसी और चीज से बंध लगाएं. दोनों ही जगहों को साफ सूती कपड़े से सिर्फ ढक सकते हैं ताकि मक्‍खी-मच्‍छर न बैठे और धूल न लगे

Read also- Impostor Syndrome-अपने आप को नकली या धोखेबाज समझते हैं तो आप इस बिमारी के है शिकार,जानें बचाव और लक्षण

सांप और कुत्‍ता दोनों के ही काटने के बाद मरीज को झाड़-फूंक, सपेरे, बायगीर या कुत्‍ते काटे का इलाज करने वाले तांत्रिक के पास न लेकर जाएं. मरीज को प्राथमिक उपचार देने के बाद तुरंत अस्‍पताल लेकर जाएं और उससे बात करते रहें. वह न घबराए और न ही सोए. इस बात का ध्‍यान रखें.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *