Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह में मंगलवार को बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। 30 साल के कमलेश अहिरवार ने विवाद के बाद पिता बब्बू अहिरवार को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। दमोह के एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read also- Cyber Crime: देश में साइबर ठगों ने मचाया कोहराम,नए – नए तरीकों से कर रहे चोरी,बरतें सावधानी
जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय पिता बब्बू अहिरवार की हत्या करने के बाद आरोपी बेटा कमलेश अहिरवाल अपने दो बच्चों 12 साल के नरेंद्र और 10 साल की राधा को लेकर घटनास्थल से फरार हो गया है। उसकी बाइक भी घटनास्थल पर ही खड़ी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे की तलाश शुरू की है।
Read also- Weather News: दिल्ली में आज भारी बारिश होने के आसार, जानें UP समेत अन्य राज्यों का मौसम हाल ?
पुलिस हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ कर रही है। पड़ोसियों ने बताया कि आरोपित कमलेश अहिरवार पहले भी कई विवादों में शामिल रहा है.एसडीओपी नीतीश पटेल ने बताया कि विवाद किस बात को लेकर हुआ है अभी स्पष्ट नहीं है परिजनों से बात की जा रही है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस बल रवाना किया गया है।
