भारत में 1990 से 2019 के दौरान सबसे अधिक डायबिटीज के मामले, मौतें की गई दर्ज

(दिवांशी)- diabetes study- जर्नल ऑफ अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन नेटवर्क में प्रकाशित एक अध्ययन में डायबिटीज को लेकर बेहद चिंताजनक खुलासा किया गया। इस अध्ययन के अनुसार, वैश्विक स्तर पर 2019 में बच्चों में डायबिटीज के 2,27,580 मामले सामने आए, जिनमें से 5,390 की मौत हो गई थी। 1990 के बाद से ऐसे मामलों में 39.4 फीसदी की वृद्धि हुई है।

Diabetes Symptoms and Signs: बहुत खतरनाक है डायबिटीज का नया लक्षण, दिखते ही  भागें डॉक्टर के पास

विशेषज्ञों ने भारत समेत 204 देशों और क्षेत्रों में ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज 2019 के डेटा का उपयोग करके 1990 से 2019 तक बच्चों में डायबिटीज के मामलों, इससे जुड़ी मृत्यु दर और इसकी वजह से हुई विकलांगता के आंकड़ों का विश्लेषण किया। इस विश्लेषण के लिए 14,49,897 बच्चों को शामिल किया गया। इनमें से 7,38,293 लडके और 7,10,984 लडकियाँ शामिल की गई। इन्हें निम्न, निम्न- मध्यम, मध्यम, उच्च मध्यम और उच्च वर्ग में बांटा गया और साथ ही साथ इन्हें सामाजिक और आर्थिक सूचकांक (एसडीआई) पर स्कोर के आधार पर वर्गीकृत किया गया, जो 1 से 0 तक होता है।

Read also-अमेरिकी राजदूत के बयान से भड़क उठी कांग्रेस, मणिपुर मसले पर थी अमेरिकी मदद की पेशकश

दुनिया में दर घट रही है, लेकिन भारत में बढ़ी
किसी आबादी में कोई बीमारी कितनी जल्दी फैलती है, इस बात का अंदाज़ा अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र द्वारा जारी किए गए डायबिटीज से संबंधित आंकड़ों से लगाया जा सकता है। इसके साथ ही डायबिटीज से होने वाली मौतों की वैश्विक संख्या 1990 में 20 फीसदी कम होकर 2019 में 5,390 हो गई, जबकि भारत में इस बीमारी की वजह से होने वाली बच्चों की मौत के आंकड़ों में 1.86 फीसदी की वृद्धि हुई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *