Women Asia Cup 2024: भारतीय महिला टीम 19 जुलाई से होने वाले एशिया कप के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है और उसने सात बार इसका खिताब अपने नाम किया है।श्रीलंका में महिलाओं के क्रिकेट एशिया कप का धमाकेदार आगाज होगा। मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम अपने पहले मैच में शुक्रवार को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से दांबुला के मैदान पर दो-दो हाथ करने उतरेगी।भारत-पाकिस्तान का मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।
आत्मविश्वास से भरी भारतीय- इस साल अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए इस टूर्नामेंट को काफी अहम माना जा रहा है। हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम का एशिया कप में दबदबा रहा है, जिसने चार में से तीन टी20 खिताब और चारों बार 50 ओवरों के फॉर्मेट में जीत दर्ज की है।महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारतीय टीम सबसे कामयाब रही है। उसने 20 में से 17 मैच जीते हैं। भारतीय टीम ने 2022 में फाइनल में बांग्लादेश को हराया था।
Read also-छत्तीसगढ़ के विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय गृहमंत्री की मुलाकात
कप्तान हरमनप्रीत कौर से जीत की उम्मीद- एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम का रिकॉर्ड दमदार रहा है।भारत ने इस टूर्नामेंट में दोनों के बीच अब तक खेले गए 14 मैचों में 11 जीत दर्ज की है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की निगाहें इस सिलसिले को आगे बढ़ाने पर टिकी होंगी। टीम बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है।इस महीने की शुरूआत में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज एक-एक की बराबरी पर खत्म हुई। सीरीज का दूसरा मैच बारिश में धुल गया था। वहीं पाकिस्तान का मनोबल गिरा हुआ होगा। उसे मई में इंग्लैंड ने तीन-शून्य से हराया था।
Read also-भूटान के दो दिवसिय यात्रा पर रहेंगे विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कई दिग्गज नेताओं से करेंगे मुलाकात
वर्चस्व कायम रखने उतरेगी भारतीय महिला टीम- भारत के लिये सबसे अच्छी बात ओपनर स्मृति मंधाना का शानदार फॉर्म है। इसके अलावा हाल ही में गेंदबाजों ने एक यूनिट के तौर पर मैदान पर बेहतरीन अंदाज दिखाया है। पेसर और स्पिनरों के कॉम्बिनेशन का दमखम देखने को मिला है।तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में आठ विकेट हासिल कर अपने शानदार फॉर्म के संकेत दे दिए हैं। वहीं स्पिनर राधा यादव भी कामयाब रहीहैं। स्पिन अटैक में दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना और श्रेयांका पाटिल भी शामिल हैं।